इंफाल, 18 दिसंबर (भाषा) असम राइफल्स के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल विकास लखेड़ा ने बृहस्पतिवार को मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला के साथ राज्य में सुरक्षा संबंधी मुद्दों पर चर्चा की। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गयी है।
बयान में कहा गया है कि यह मुलाकात बिष्णुपुर के तोरबंग एवं फौगाकचाओ इखाई इलाकों के आसपास कई बार हुई गोलीबारी की घटनाओं के कुछ दिनों बाद हुई।
इसमें कहा गया है कि लखेड़ा ने यहां लोक भवन में राज्यपाल से मुलाकात की।
बयान में कहा गया, “बैठक के दौरान राज्य की मौजूदा सुरक्षा स्थिति से जुड़े मुद्दों और राज्य में शांति एवं स्थिरता बनाए रखने में असम राइफल्स की भूमिका पर चर्चा की गई।”
इसमें कहा गया, “इस चर्चा ने मणिपुर में स्थायी शांति सुनिश्चित करने की दिशा में नागरिक प्रशासन एवं सुरक्षा बलों के बीच मजबूत समन्वय की पुष्टि की।”
अधिकारी ने बताया कि तोरबंग एवं फौगाकचाओ इखाई उन इलाकों में शामिल हैं, जहां तीन मई 2023 को मैइती और कुकी समुदायों के बीच जातीय हिंसा सबसे पहले भड़की थी।
उन्होंने कहा कि मणिपुर में बिष्णुपुर जिले के बाहरी इलाकों में मंगलवार रात को हुई गोलीबारी के बाद क्षेत्र में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती कर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।
भाषा प्रचेता रंजन
रंजन