Lok Sabha Chunav 2024: टिकट न मिलने पर पूर्व सांसद ने दिखाए तेवर, भाजपा में शामिल होने के दिए संकेत…

Arjun Singh may join BJP: तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नाराज नेता अर्जुन सिंह ने कहा कि उनके साथ 'विश्वासघात' किया गया है।

Lok Sabha Chunav 2024: टिकट न मिलने पर पूर्व सांसद ने दिखाए तेवर, भाजपा में शामिल होने के दिए संकेत…

Arjun Singh may join BJP

Modified Date: March 12, 2024 / 09:34 pm IST
Published Date: March 12, 2024 9:27 pm IST

Arjun Singh may join BJP: कोलकाता। पश्चिम बंगाल की बैरकपुर लोकसभा सीट से टिकट नहीं मिलने के एक दिन बाद मंगलवार को तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नाराज नेता अर्जुन सिंह ने कहा कि उनके साथ ‘विश्वासघात’ किया गया है। उन्होंने एक बार फिर भाजपा में शामिल होने के संकेत दिए। सिंह ने टीएमसी उम्मीदवार पार्थ भौमिक के खिलाफ चुनाव लड़ने का संकेत देते हुए कहा कि वह ‘बैरकपुर के मतदाताओं की सामूहिक इच्छाओं को नजरअंदाज नहीं कर सकते, जिन्होंने उन्हें 2019 में भाजपा उम्मीदवार के रूप में लोकसभा भेजा था।”

Read more: Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा सीट को लेकर भाजपा वरिष्ठ नेता ने दिया संकेत, कहा- कुछ सांसदों के कट सकते हैं टिकट 

सिंह ने टीएमसी छोड़ने का संकेत देते हुए मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष से पार्टी की अध्यक्ष ममता बनर्जी और राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी की तस्वीरें हटाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तस्वीरें लगा दीं। उन्होंने सीएए पर ममता बनर्जी के राजनीतिक रुख पर भी आपत्ति जताई और कहा, ‘मैं पड़ोसी देशों में उत्पीड़न से त्रस्त होकर आए अल्पसंख्यकों के सपनों को पूरा करने और उन्हें नागरिकता का अधिकार देने के लिए मोदीजी और अमित शाहजी को धन्यवाद देता हूं।”

 ⁠

सिंह 2022 में टीएमसी में शामिल हुए थे, जबकि उनका सांसद का दर्जा बरकरार रहा था। उन्होंने पत्रकारों से कहा कि पार्टी उम्मीदवारों की सूची में उनका नाम नहीं आना ‘एक चौंकाने वाला विश्वासघात था जो पीछे से गला काटने जैसा महसूस हुआ।’ साल 2019 में वह टीएमसी से भाजपा में शामिल हुए थे। इसके बाद उन्होंने बैरकपुर में टीएमसी के तत्कालीन उम्मीदवार दिनेश त्रिवेदी को हराया था। तीन साल बाद टीएमसी में लौटते हुए उन्होंने भाजपा से जुड़ने को एक ‘गलती’ कहा था।

Read more: Hot Sexy Video: इस हॉट मॉडल ने पार की बोल्डनेस की सारी हदें, वीडियो देख उड़ जाएंगे आपके होश… 

Arjun Singh may join BJP: यह पूछे जाने पर कि क्या वह इस बार एक निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगे, उन्होंने कहा, ‘मैं एक प्रमुख राजनीतिक दल की ओर से चुनाव लड़ना चाहता हूं। मैंने टीएमसी के साथ अपना समय बर्बाद किया। उन्होंने मुझे बेकार उत्पाद की तरह फेंक दिया, जबकि मैंने पार्टी की हर गतिविधि में हिस्सा लिया।”

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 

 


लेखक के बारे में