आय से अधिक संपत्ति: कर्नाटक लोकायुक्त ने सात सरकारी अधिकारियों से जुड़े 40 ठिकानों पर छापे मारे

आय से अधिक संपत्ति: कर्नाटक लोकायुक्त ने सात सरकारी अधिकारियों से जुड़े 40 ठिकानों पर छापे मारे

  •  
  • Publish Date - May 15, 2025 / 10:20 PM IST,
    Updated On - May 15, 2025 / 10:20 PM IST

बेंगलुरु, 15 मई (भाषा) कर्नाटक लोकायुक्त ने आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति के मामले में सात सरकारी अधिकारियों से जुड़े 40 ठिकानों पर बृहस्पतिवार को छापेमारी की। अधिकारियों ने बताया कि छापेमारी के दौरान 22.79 करोड़ रुपये की अघोषित संपत्ति का पता लगाया गया।

लोकायुक्त अधिकारियों के मुताबिक, जिन लोगों से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी की गई, उनमें तुमकुरु में निर्मिति केंद्र के परियोजना निदेशक राजशेखर; दक्षिण कन्नड़ जिले में शहरी संपत्ति स्वामित्व अभिलेख (यूपीओआर) में सर्वेक्षण पर्यवेक्षक मंजूनाथ एमआर; विजयपुरा में डॉ. बीआर आंबेडकर अभिवृद्धि निगम की जिला प्रबंधक रेणुका सातरले; बेंगलुरु विकास प्राधिकरण में शहरी और ग्रामीण नियोजन निदेशालय के अतिरिक्त निदेशक मुरली टीवी; बेंगलुरु शहर में विधिक माप विज्ञान प्रभाग के निरीक्षक एचआर नटराज; बेंगलुरु ग्रामीण जिला में होसकोटे तालुक कार्यालय में द्वितीय प्रभाग सहायक अनंत कुमार और यादगिरी में शाहपुरा तालुक के तहसीलदार उमाकांत हाले शामिल हैं।

लोकायुक्त सूत्रों ने बताया कि छापेमारी के दौरान अचल संपत्ति से जुड़े कई दस्तावेज, आभूषण, महंगे वाहन और बड़े पैमाने पर नकदी बरामद की गई।

भाषा पारुल अविनाश

अविनाश