BJP समर्थकों पर उंगली उठाने वाले का हाथ काट देंगे, इस राज्य के भाजपा प्रदेशाध्यक्ष का विवादित बयान

BJP समर्थकों पर उंगली उठाने वाले का हाथ काट देंगे, इस राज्य के भाजपा प्रदेशाध्यक्ष का विवादित बयान

  •  
  • Publish Date - September 8, 2020 / 09:25 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:42 PM IST

हैदराबाद। तेलंगाना बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और करीमनगर के सांसद बांदी संजय कुमार के एक विवादित बयान से राजनीति गर्म हो गई है। हैदराबाद के अलवान में एक कार्यक्रम के दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बांदी संजय कुमार ने दावा किया कि हैदराबाद के पुराने शहर में बीजेपी समर्थकों और हिंदुओं को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इस दौरान उन्होंने चेतावनी दी कि जो भी बीजेपी समर्थकों पर उंगली उठाएगा, हम उसका हाथ भी काट देंगे।

ये भी पढ़ें:उप्र में ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ नहीं, ‘ईज ऑफ डूइंग क्राइम’ है: प्रियंका

तेलंगाना बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और करीमनगर के सांसद बांदी संजय कुमार ने हैदराबाद के अलवान में एक कार्यक्रम को संबोधित कया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हैदराबाद के पुराने शहर में बीजेपी समर्थकों और हिंदुओं को बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी उनकी रक्षा करेगी।

ये भी पढ़ें: राज्यसभा के उपसभापति के चुनाव में विपक्ष की तरफ से होगा उम्मीदवार, …

इसके साथ ही उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर किसी ने बीजेपी समर्थकों और हिंदुओं पर उंगली उठाई तो हम उसका हाथ काट डालेंगे।