Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों के लिए चाय, समोसे सहित अन्य नास्ता की कीमत तय, इससे ज्यादा खर्च किए तो होगी कार्रवाई

Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों के लिए चाय, समोसे सहित अन्य नास्ता की कीमत तय, इससे ज्यादा खर्च किए तो होगी कार्रवाई

  •  
  • Publish Date - March 29, 2024 / 12:39 PM IST,
    Updated On - March 29, 2024 / 12:58 PM IST

नयी दिल्ली:  Lok Sabha Chunav 2024 पंजाब के जालंधर में लोकसभा चुनाव में खड़े उम्मीदवार अपने प्रचार अभियान और जनसभाओं के दौरान लोगों को जलपान कराने के लिए एक कप चाय और एक समोसे के लिए 15-15 रुपये खर्च कर सकते हैं। हालांकि, मध्य प्रदेश के मंडला में प्रत्याशी एक कप चाय के लिए सात रुपये और एक समोसे के लिए 7.5 रुपये खर्च कर सकता है। देश के विभिन्न राज्यों में नाश्ते की बात होती है तो चाय और समोसा का नाम सबसे पहले आता है।

Read More: Khandwa Latest News: बेटी होने की ख़ुशी.. प्राइवेट कार नहीं बल्कि सरकारी संजीवनी को ही फूलों से सजाया, देखें Video..

Lok Sabha Chunav 2024 लोकसभा चुनाव से पहले विभिन्न जिला निर्वाचन समितियां चुनाव खर्च पर निगरानी की प्रक्रिया के तहत व्यय के लिए दर तय कर रही हैं। उम्मीदवारों को तय सीमा के भीतर ही खर्च करना होगा। आंध्र प्रदेश समेत अधिकतर राज्यों में लोकसभा चुनाव के उम्मीदवार के लिए प्रचार संबंधी खर्च सीमा 95 लाख रुपये हैं। हालांकि, अरुणाचल प्रदेश, गोवा और सिक्किम में यह सीमा थोड़ी कम, 75 लाख रुपये प्रति उम्मीदवार है।

Read  More: Gwalior Road Accident: आर्मी के ट्रक ने स्कूटी सवार को रौंदा, मौके पर ही एक की मौत एक की हालत गंभीर 

इसी तरह केंद्रशासित प्रदेशों के लिए खर्च सीमा 75 लाख से 95 लाख रुपये के बीच निर्धारित है जो क्षेत्रों पर निर्भर करेगी। जालंधर में छोले भटूरे की कीमत 40 रुपये प्लेट तय की गई है, जबकि मटन और चिकन की कीमत क्रमश: 250 और 500 रुपये प्रति किलोग्राम निर्धारित है। इसी तरह उम्मीदवार मिठाइयों में डोड्डा पर 450 रुपये प्रति किलोग्राम और घी पिन्नी पर 300 रुपये प्रति किलोग्राम खर्च कर सकते हैं तो लस्सी और निम्बू पानी पर क्रमशः 20 और 15 रुपये प्रति गिलास खर्च कर सकते हैं।

Read More: Aaj Ka Current Affairs : कंपटीशन एग्जाम में काम आने वाले कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर, यहां पढ़े आज का करेंट अफेयर्स

मूल्य तालिका के हिसाब से चाय की सबसे कम कीमत मध्य प्रदेश के बालाघाट में है जो पांच रुपये है, लेकिन यहां समोसे की कीमत 10 रुपये तय की गई है। बालाघाट के रेट कार्ड में इडली, सांभर वड़ा और पोहा-जलेबी की कीमत 20 रुपये तय की गई है। हिंसाग्रस्त मणिपुर के थौबल जिले में समोसा, कचोरी, खजूर की कीमत 10-10 रुपये निर्धारित है। इस राज्य के तेंगनूपाल जिले में प्रत्याशियों को एक कप काली चाय पर पांच रुपये और दूध वाली चाय पर अधिकतम 10 रुपये खर्च करने होंगे।

Read More: Bilaspur Lok Sabha News: क्या कटेगा बिलासपुर से देवेंद्र यादव का टिकट?.. अनशन पर बैठे जगदीश कौशिक को मिला ये बड़ा आश्वासन, नामांकन से पहले ही..

गौतमबुद्ध नगर (नोएडा, ग्रेटर नोएडा) की मूल्य सूची को देखें तो यहां शाकाहारी थाली की कीमत 100 रुपये, एक समोसे या एक कप चाय की कीमत 10 रुपये, कचोरी की कीमत 15 रुपये, एक सैंडविच की कीमत 25 रुपये और एक किलोग्राम जलेबी की कीमत 90 रुपये प्रति किलोग्राम निर्धारित की गई है। इस मूल्य सूची में चुनाव प्रचार के लिए टाटा सफारी या स्कॉर्पियो से लेकर होंडा सिटी या सियाज और बस या नौका समेत अलग-अलग वाहनों के लिए अलग-अलग दर निर्धारित की गई है।

Read <ore: Today News Live Updates 29th March: लोकसभा चुनाव से पहले एक बार फिर कांग्रेस को लगा झटका, इस दिग्गज नेता ने समर्थकों के साथ थामा BJP का दामन 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp