इस राज्य के जिला जेल में अधीक्षक सहित 27 कैदी कोरोना संक्रमित पाए गए

इस राज्य के जिला जेल में अधीक्षक सहित 27 कैदी कोरोना संक्रमित पाए गए

  •  
  • Publish Date - September 4, 2020 / 10:34 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:52 PM IST

मुजफ्फरनगर, यूपी। मुजफ्फरनगर में जिला कारागार के अधीक्षक और 27 कैदी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इसके साथ ही यहां संक्रमित कैदियों और कर्मचारियों की कुल संख्या बढ़कर 390 हो गई।

पढ़ें- ताइवान ने चीन के सुखोई-35 विमान को मार गिराया, चीन ने भी दागी मिसाइ…

अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि जिले में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 107 नए मामले सामने आए। इस आंकड़े में जेल में संक्रमित लोग भी शामिल हैं।

पढ़ें- अमेरिका में नस्लवाद के पाप धोने का यह सही समय: जो बाइडेन

मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रवीण चोपड़ा ने कहा कि जिला कारागार के चार कैदी, कारागार के अधीक्षक और अस्थायी जेल के 23 कैदी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।

पढ़ें- डॉक्टरों की नसीहत- शरीरिक संबंध बनाते समय करें मास्क का इस्तेमाल, कम होता है …

जेल के अधिकारियों ने बताया कि 28 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 390 हो गई। इनमें से जेल अधीक्षक समेत 224 मामले जिला कारागार से और 166 मामले अस्थायी जेल से सामने आए हैं।