जम्मू के संभागीय आयुक्त ने लखनपुर प्रवेश द्वार का किया औचक निरीक्षण

जम्मू के संभागीय आयुक्त ने लखनपुर प्रवेश द्वार का किया औचक निरीक्षण

  •  
  • Publish Date - March 22, 2021 / 07:16 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:54 PM IST

जम्मू, 22 मार्च (भाषा) कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच जम्मू के संभागीय आयुक्त राघव लंगर औचक निरीक्षण के लिए लखनपुर पहुंचे।

जम्मू-कश्मीर से पंजाब की सीमा में यहीं से दाखिल हुआ जा सकता है।

अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि कोविड-19 संबंधी दिशा-निर्देशों की अवहेलना की कई तरह की शिकायतें मिलने के बाद रविवार रात वह लखनपुर में इस महामारी से निपटने की तैयारियों का मुआयना करने पहुंचे।

उन्होंने बताया कि जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने अधिकारियों को केन्द्र शासित प्रदेश में बाहर से आने वाले लोगों पर नजर रखने और बिना नमूने लिए किसी को प्रवेश ना देने का निर्देश दिया है।

कठुआ के उपायुक्त राहुल यादव और संबंधित अन्य अधिकारियों के साथ नव-नियुक्त संभागीय आयुक्त ने बाहर से आने वाले लोगों की जांच के लिए की गई तैयारियों और कोविड-19 से निपटने के अन्य उपायों का निरीक्षण किया।

अधिकारियों ने संभागीय आयुक्त को बताया कि केन्द्र शासित प्रदेश में बाहर से आने वाले लोगों की जांच के लिए विभिन्न ‘काउंटर’ बनाए गए हैं और चौबीसों घंटे वहां आरटीपीसीआर तथा ‘रैपिड एंटीजन’ जांच (आरएटी) की जा रही है।

कुछ राज्यों में हाल ही में कोविड-19 के नए मामलों में हुई बढ़ोतरी के मद्देनजर संभागीय आयुक्त ने संबंधित अधिकारियों को सभी एहतियाती कदम उठाने और यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि विभिन्न राज्यों, खासकर महाराष्ट्र, गुजरात, पंजाब से आने वाले लोगों की आरटीपीसीआर जांच की जाए, जहां हाल ही में वायरस के मामले बढ़े हैं।

उन्होंने बताया कि संभागीय आयुक्त ने अधिकारियों को जांच बढ़ाने का निर्देश भी दिया।

संभागीय आयुक्त ने ऐसे समय में लखनपुर का औचक निरीक्षण किया है, जब जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के नए मामलों में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है।

आंकड़ों के अनुसार, केन्द्र शासित प्रदेश में 15 मार्च को वायरस के 94 नए मामले, 16 मार्च को 97, 17 मार्च को 126, 18 मार्च को 140, 20 मार्च को 152 और रविवार 21 मार्च को 158 नए मामले सामने आए थे।

भाषा निहारिका मनीषा

मनीषा