DK Shivakumar OSD News Today: 'सीएम के ओएसडी ने डिप्टी सीएम के ओएसडी को जूते से पीटा' / Image Source: X
बेंगलुरु: DK Shivakumar OSD News Today कर्नाटक में जारी सियासी उठापटक के बीच आज कर्नाटक भवन में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब सीएम सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के ओएसडी किसी बात को लेकर आपस में भिड़ गए। पहले तो दोनों के बीच बहस होती रही, फिर विवाद इतना बढ़ गया है कि बात तू-तू मैं-मैं तक जा पहुंची। वहीं, अब उपमुख्यमंत्री डीके के ओएसडी एच अंजनेया ने सीएम के ओएसडी मोहन कुमार पर जूते से मारने का आरोप लगाया है। फिलहाल मामले की औपचारिक शिकायत दर्ज की गई है और जांच की मांग की जा रही है।
DK Shivakumar OSD News Today सूत्रों के मुताबिक, यह टकराव मुख्यमंत्री के विशेष कार्य अधिकारी सी मोहन कुमार और उपमुख्यमंत्री के विशेष कार्य अधिकारी एच अंजनेया के बीच हुआ। बताया जा रहा है कि मोहन कुमार ने अंजनेया को सबके सामने धमकाते हुए कहा कि वह उन्हें मार सकते हैं। यह पूरी घटना अन्य सरकारी कर्मचारियों की मौजूदगी में घटी।
एच अंजनेया ने इस मामले में अतिरिक्त रेजिडेंट कमिश्नर (ARC) और कर्नाटक की मुख्य सचिव शालिनी राजनीश को एक औपचारिक शिकायत दी है। अपनी चिट्ठी में अंजनेया ने लिखा, “अगर मेरे साथ कोई ‘दुर्घटना’ होती है तो इसके लिए मोहन कुमार जिम्मेदार होंगे।” उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मोहन कुमार पहले भी एक व्यक्ति के साथ हिंसक व्यवहार कर चुके हैं। शिकायत में अंजनेया ने दावा किया, “मुझे जूते से मारा गया, जिससे मेरी प्रतिष्ठा और आत्मसम्मान को ठेस पहुंची है। उनके खिलाफ आपराधिक मुकदमा चलाया जाए और मुझे न्याय मिले।” उन्होंने विभागीय जांच की भी मांग की है।
इस विवाद की शुरुआत एक मौखिक बहस से हुई थी, लेकिन मामला तब और बिगड़ गया जब कर्नाटक भवन की कुछ महिला कर्मचारियों ने उपमुख्यमंत्री के अधिकारी एच अंजनेया पर अभद्र भाषा और अमर्यादित शब्दों के इस्तेमाल का आरोप लगाया। सीएमओ के अधिकारियों का कहना है कि महिला कर्मचारियों की शिकायत के बाद मोहन कुमार ने अंजनेया से इस विषय में बात की, जिससे मामला और गरमा गया। दोनों अधिकारियों के बीच जोरदार बहस और आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला।