दिल्ली के द्वारका में महिला की हत्या के मामले में घरेलू सहायिका, सहयोगी गिरफ्तार

दिल्ली के द्वारका में महिला की हत्या के मामले में घरेलू सहायिका, सहयोगी गिरफ्तार

दिल्ली के द्वारका में महिला की हत्या के मामले में घरेलू सहायिका, सहयोगी गिरफ्तार
Modified Date: April 13, 2023 / 10:21 pm IST
Published Date: April 13, 2023 10:21 pm IST

नयी दिल्ली, 13 अप्रैल (भाषा) द्वारका के बिंदापुर इलाके में 66 वर्षीय एक बुजुर्ग महिला की उसके घर में चाकू मार कर हत्या कर दी गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने हत्या के मामले में 17 वर्षीय घरेलू सहायिका और उसके पुरुष सहयोगी (21) का पता लगा लिया है। दोनों ने लूट के इरादे से हत्या की थी।

पुलिस ने बताया कि नाबालिग घरेलू सहायिका को पकड़ लिया गया है और उसके सहयोगी को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है।

 ⁠

द्वारका के पुलिस उपायुक्त एम. हर्षवर्धन ने कहा कि पुलिस को बिंदापुर के ओमविहार इलाके में उषा कौल (66) की हत्या की जानकारी बुधवार की दोपहर ढाई बजे मिली थी। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरे के फुटजे के आधार पर संदेह हुआ कि परिवार की घरेलू सहायिका और उसके पुरुष सहयोगी ने यह अपराध किया है।

उन्होंने बताया कि वारदात के वक्त कौल घर में अकेली थीं।

भाषा अर्पणा माधव

माधव


लेखक के बारे में