पश्चिमी दिल्ली में ‘चोरी’ के आरोप में घरेलू सहायिका गिरफ्तार

पश्चिमी दिल्ली में ‘चोरी’ के आरोप में घरेलू सहायिका गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - January 19, 2026 / 04:26 PM IST,
    Updated On - January 19, 2026 / 04:26 PM IST

नयी दिल्ली, 19 जनवरी (भाषा) दिल्ली पुलिस ने पश्चिम दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके में एक घर में ‘चोरी’ करने के आरोप में 18 वर्षीय घरेलू सहायिका को गिरफ्तार किया है। यहां एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उसके पास से 2.66 लाख रुपये बरामद किए गए।

मंगोलपुरी निवासी लक्ष्मी नाम की आरोपी को इस महीने की शुरुआत में हुई घटना की जांच के बाद हिरासत में लिया गया।

चोरी के संबंध में पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) पर 15 जनवरी को सूचना मिलने के बाद यह मामला सामने आया था और शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि उसके घर से 5.63 लाख रुपये नकद गायब हो गए हैं।

शिकायत के आधार पर 16 जनवरी को पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया।

जांच के दौरान पुलिस की एक टीम ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले, स्थानीय जानकारी जुटाई और आरोपी महिला को हिरासत में ले लिया।

पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘पूछताछ के दौरान आरोपी ने चोरी में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली और उसके पास से 2,66,600 रुपये नकद बरामद किए गए।’’

उन्होंने बताया कि महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है और बरामद की गई रकम जब्त कर ली गई है।

अधिकारी ने कहा कि आरोपी ने घर में अपनी पहुंच का फायदा उठाते हुए अवसर मिलने पर अपराध को अंजाम दिया।

उन्होंने कहा कि महिला का कोई आपराधिक इतिहास नहीं है, लेकिन पुलिस चोरी की शेष राशि को बरामद करने और यह पता लगाने के लिए प्रयास कर रही है कि क्या वह इसी तरह के अन्य अपराधों में शामिल रही है।

भाषा यासिर वैभव

वैभव