किकी चैलेंज के बाद फिर आया जानलेवा चैलेंज ड्रैगन ब्रेथ, मुंह और नाक से निकलता है धुआं

किकी चैलेंज के बाद फिर आया जानलेवा चैलेंज ड्रैगन ब्रेथ, मुंह और नाक से निकलता है धुआं

किकी चैलेंज के बाद  फिर आया जानलेवा चैलेंज ड्रैगन ब्रेथ, मुंह और नाक से निकलता है धुआं
Modified Date: November 29, 2022 / 08:34 pm IST
Published Date: August 3, 2018 5:33 am IST

नई दिल्ली। इन दिनों चैलेंज का दौर है। फिटनेस चैलेंज कभी किकी चैलेंज के बाद एक और चैलेंज इन दिनों बीमारी फैला रहा है जिसका नाम है ड्रैगन ब्रेथ चैलेंज। दरअसल ड्रैगन ब्रेथ  एक कैंडी चॉकलेट है जिसे मुँह में रखने के बाद मुँह से धुआं निकलता है। आपको बता दे की इस कैंडी के इस्तेमाल से बहुत बड़ी दुर्घटना हो सकती है। जिसे ध्यान में रखकर स्वास्थ विभाग ने यह चेतावनी दी है कि इस कैंडी के उपयोग से मुँह के आस -पास और इंटरनल ऑर्गन में समस्या उत्पन्न हो सकती है।एक सर्वे से पता चला है कि पहले इस कैंडी को लिक्विड नाइट्रोजन में डुबोया जाता है जिसके बाद सर्व किया जाता है। 

 

 ⁠

 

आपको बता दें कि सोशल मीडिया में इन दिनों इस कैंडी को खाते हुए लोग  अपना  वीडियो अपलोड कर रहे है और दूसरों को चैलेन्ज दे रहे हैं . इंस्टाग्राम, ट्विटर और फेसबुक पर इसे काफी शेयर किया जा रहा है।सुफॉक काउंटी हेल्थ डिपार्टमेंट ने स्टेटमेंट जारी किया है. जिसमें लिखा है कि लिक्विड नाइट्रोजन का इस्तेमाल करने से मुंह , घुटकी (esophagus) और पेट को नुकसान पहुंचा सकता है। ज्ञात हो कि  फ्लॉरिडा में एक लड़का इसको खाने की वजह से अस्पताल पहुंच चुका है. जिसके बाद उसकी मां ने फेसबुक पर ड्रैगन्स ब्रेथ न खाने की चेतावनी दी है।  

 


लेखक के बारे में