मेंढर/जम्मू, 29 दिसंबर (भाषा) जम्मू कश्मीर में पुंछ जिले के एक सीमावर्ती गांव में एक खेत में एक अज्ञात ड्रोन को पुलिस ने सोमवार को जब्त कर लिया।
अधिकारियों ने बताया कि जम्मू कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) को आज दोपहर मेंढर सेक्टर के गोहलेड गांव में एक खेत में ड्रोन होने की सूचना मिली।
उन्होंने बताया कि पुलिस की एक टीम तुरंत मौके पर भेजी गई और ड्रोन को बरामद कर लिया गया। उन्होंने यह भी बताया कि ड्रोन के मालिक की पहचान करने के लिए जांच जारी है।
इसके अलावा उधमपुर जिले में चेनानी क्षेत्र के सुधमहादेव में तलाश अभियान के दौरान एक एके असॉल्ट राइफल की एक मैगजीन और सात गोलियां बरामद की गयीं।
अधिकारियों ने बताया कि खेत में मिले ड्रोन के संबंध में अभी किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।
उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने आज सुबह अखनूर सेक्टर के प्रागवाल क्षेत्र के सीमावर्ती गांव गुरह मनहासा से पीआईए के निशान वाला एक विमान के आकार का गुब्बारा भी जब्त किया।
अधिकारियों ने बताया कि गुब्बारा एक खेत में लावारिस हालत में पड़ा मिला, जो जाहिर तौर पर सीमा पार से हवा के साथ उड़कर आया था।
भाषा
गोला माधव
माधव