जयपुर में मादक पदार्थ के साथ तस्कर गिरफ्तार

जयपुर में मादक पदार्थ के साथ तस्कर गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - January 11, 2026 / 06:38 PM IST,
    Updated On - January 11, 2026 / 06:38 PM IST

जयपुर, 11 जनवरी (भाषा) शहर में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान ‘ऑपरेशन क्लीन स्वीप’ के तहत पुलिस ने अशोक नगर थाना क्षेत्र में संयुक्त कार्रवाई करते हुए 85 ग्राम मादक पदार्थ बरामद कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। मादक द्रव्य की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 17 लाख रुपये है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त जयपुर सचिन मित्तल के मार्गदर्शन एवं विशेष पुलिस आयुक्त (ऑपरेशंस) राहुल प्रकाश के निर्देशन में की गई।

टीम ने खुफिया जानकारी के आधार पर अशोक नगर थाना (दक्षिण) पुलिस के साथ मिलकर भोजपुरा कच्ची बस्ती इलाके में संदिग्ध की घेराबंदी कर जांच की।

पुलिस ने कहा कि जांच के दौरान संदिग्ध युवक के पास से अवैध मादक पदार्थ स्मैक बरामद हुआ। मौके पर ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान भोजपुरा कच्ची बस्ती निवासी रवि कुशवाह (23) के रूप में हुई।

भाषा बाकोलिया पवनेश वैभव

वैभव