केरल के अलग-अलग हिस्सों से मादक पदार्थ व शराब जब्त

केरल के अलग-अलग हिस्सों से मादक पदार्थ व शराब जब्त

  •  
  • Publish Date - October 9, 2022 / 05:31 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:33 PM IST

पलक्कड़/कोट्टयम/त्रिशूर, नौ अक्टूबर (भाषा) केरल पुलिस ने रविवार सुबह राज्य के अलग-अलग हिस्सों से बड़ी मात्रा में गांजा और शराब जब्त की। सरकार ने हाल में ‘नो टू ड्रग्स’ अभियान की शुरुआत की थी जिसके तहत यह कार्रवाई की गई।

कोट्टयम जिले के थालायोलपरम्बु थाने के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस टीम ने सुबह के समय बड़ी मात्रा में दो लोगों के पास से गांजा बरामद किया जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

आरोपियों को अभी अदालत में पेश किया जाना है। अधिकारी ने यह जानकारी साझा नहीं की कि जब्त किए गए गांजे की मात्रा कितनी है और यह कहां से लाया गया था।

वहीं, एक अन्य घटना में त्रिशूर जिले की पुलिस ने चालकुडी से दो लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ये लोग माहे से राज्य में 185 बोतल शराब की तस्करी की कोशिश कर रहे थे।

अधिकारी ने कहा कि पुलिस को सूचना मिली थी जिसके बाद इन लोगों की गिरफ्तारी की गई। उन्होंने बताया कि यह राज्यव्यापी मादक पदार्थ रोधी अभियान का हिस्सा है।

इन दोनों के अलावा, एक निजी बस चालक और क्लीनर को पलक्कड़ जिले के वालयार टोल प्लाजा से सुबह आबकारी विभाग ने हशीश तेल और गांजा रखने के आरोप में गिरफ्तार किया। अधिकारी ने कहा कि दोनों के पास से 2.4 मिलीलीटर हशीश तेल और 20 ग्राम गांजा बरामद किया गया है और चूंकि मात्रा कम है, इसलिए अपराध ज़मानती है।

उन्होंने कहा कि दोनों ने दावा किया है कि नशीले पदार्थ उनके अपने निजी इस्तेमाल के लिए थे।

पुलिस ने रविवार को बताया कि कासरगोड पुलिस ने शनिवार रात मंजेश्वरम के होसनगडी इलाके से एक महिला और एक पुरुष को गिरफ्तार किया तथा उनके पास से 21 ग्राम एमडीएमए तथा 10,850 रुपये बरामद किए।

कासरगोड जिले के पुलिस अधीक्षक वैभव सक्सेना ने बताया कि इन लोगों की गिरफ्तारी गुप्त सूचना के आधार पर की गई।

पुलिस ने बताया कि व्यक्ति मंजेश्वर इलाके का ही रहने वाला है जबकि महिला का संबंध महाराष्ट्र के ठाणे शहर से है।

भाषा नोमान नेत्रपाल

नेत्रपाल