स्नातकोत्तर और पीएचडी कार्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित करेगा डीयू

स्नातकोत्तर और पीएचडी कार्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित करेगा डीयू

स्नातकोत्तर और पीएचडी कार्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित करेगा डीयू
Modified Date: November 29, 2022 / 08:57 pm IST
Published Date: February 18, 2022 10:59 pm IST

नयी दिल्ली, 18 फरवरी (भाषा) दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) 2022-23 शैक्षणिक सत्र के लिए पूर्ववर्ती प्रथा के अनुसार डीयू प्रवेश परीक्षा (डीयूईटी) के परिणामों के आधार पर स्नातकोत्तर और पीएचडी कार्यक्रमों में दाखिले प्रदान करेगा। यह जानकारी शुक्रवार को एक आधिकारिक अधिसूचना से मिली।

यह स्पष्टीकरण स्नातक में प्रवेश ‘सेंट्रल यूनिवर्सिटीज कॉमन इंट्रेंस टेस्ट’ (सीयूसीईटी) के परिणामों के आधार पर करने के विश्वविद्यालय द्वारा लिए गए निर्णय की पृष्ठभूमि में आया है।

डीयू ने अधिसूचना में कहा, ‘‘यह अधिसूचित किया जाता है कि दिल्ली विश्वविद्यालय के शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए स्नातकोत्तर और पीएचडी कार्यक्रमों में प्रवेश पिछली प्रथा के अनुसार दिल्ली विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा (डीयूईटी) के आधार पर होगा। प्रवेश से संबंधित और विवरण जल्द ही जारी किए जाएंगे।’’

 ⁠

इस महीने की शुरुआत में, विश्वविद्यालय ने सीयूसीईटी के लिए आठ सदस्यीय एनटीए समन्वय समिति का गठन किया था। इसे एनटीए (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) कोऑर्डिनेशन कमेटी का नाम दिया गया था।

पिछले साल तक, विश्वविद्यालय में अधिकांश स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए कट-ऑफ अंकों के आधार पर प्रवेश आयोजित किए जाते थे, जबकि स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षाएं होती थीं।

भाषा अमित पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में