भूकंप से हिली धरती, डरकर घर से बाहर निकले लोग, 4.8 रही तीव्रता
earthquake in Manipur : जानकारी के मुताबिक मणिपुर के मोइरंग के दक्षिण-पूर्व में शनिवार रात 11:42 बजे आए भूकंप की गहराई 94 किमी. थी
मोइरंग। earthquake in Manipur : देश में एक बार भूकंप आया है। मणिपुर में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। जानकारी के अनुसार भूकंप की तीव्रता 4.8 रही। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी से दी गई जानकारी के मुताबिक मणिपुर के मोइरंग के दक्षिण-पूर्व में शनिवार रात 11:42 बजे आए भूकंप की गहराई 94 किमी. थी।
यह भी पढ़ें: नशीली कफ सिरप के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, डिलवरी देने के लिए कर रहा था ग्राहक का इंतजार
समाचार न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार एनसीएस ने ट्वीट करके कहा कि 4.8 तीव्रता का भूकंप 16-07-2022 को IST 23:42:48 बजे आया। भूकंप की गहराई 94 किमी. थी। इसका केंद्र मणिपुर के मोइरंग से 66 किमी. दक्षिण पूर्व में था।
यह भी पढ़ें: NDA के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार जगदीप धनखड़ को मिला इस दल का साथ, सीएम ने किया समर्थन देने का ऐलान
earthquake in Manipur : बता दें कि इससे पहले 5 जुलाई को असम में भूकंप के झटके महसूस किए गए। असम में रिक्टर स्केल पर 3.7 तीव्रता का भूकंप आया था। भूकंप की गहराई 35 किमी. थी जो सुबह 11:03 बजे आया था। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) देश में भूकंप गतिविधि की निगरानी के लिए भारत सरकार की नोडल एजेंसी है।

Facebook



