Earthquake
हरियाणा: मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने किसानों द्वारा पराली जलाए जाने पर कहा, "...हम किसानों से जानकारी लेंगे कि इसे(पराली) जलाने की नौबत क्यों आई है। हम उन्हें समझाएंगे और अगर वे नहीं मानते हैं तो सख्ती करेंगे।"
#WATCH हरियाणा: मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने किसानों द्वारा पराली जलाए जाने पर कहा, "...हम किसानों से जानकारी लेंगे कि इसे(पराली) जलाने की नौबत क्यों आई है। हम उन्हें समझाएंगे और अगर वे नहीं मानते हैं तो सख्ती करेंगे।" pic.twitter.com/gcELvV7dPk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 16, 2023
हैAIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने BRS के घोषणापत्र पर कहादराबाद: , "हमारी जनता से गुजारिश है कि जहां हमारा उम्मीदवार है वहां हमारे उम्मीदवार को जीताएं और जहां हमारा उम्मीदवार नहीं है वहां BRS को वोट कर KCR को तीसरी बार मुख्यमंत्री बनाएं। BRS के घोषणापत्र में शहरी क्षेत्र में 400 रुपए में सिलेंडर देने की बात है, इससे गरीबों को फायदा होगा... इसी तरह घोषणापत्र में और भी कई ज़रूरी बातें हैं, मुझे यकीन है कि ये तेलंगाना की जनता के लिए बहुत फायदेमंद साबित होगा।
#WATCH हैदराबाद: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने BRS के घोषणापत्र पर कहा, "हमारी जनता से गुजारिश है कि जहां हमारा उम्मीदवार है वहां हमारे उम्मीदवार को जीताएं और जहां हमारा उम्मीदवार नहीं है वहां BRS को वोट कर KCR को तीसरी बार मुख्यमंत्री बनाएं। BRS के घोषणापत्र में शहरी क्षेत्र… pic.twitter.com/Qv3mtqDEsp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 16, 2023
भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ को कांग्रेस के दरबार का ATM बना रखा है। छत्तीसगढ़ के आदिवासी युवाओं के अधिकार का पैसा, दलित युवाओं के अधिकार का पैसा और पिछड़े वर्ग के युवा भाई बहनों के अधिकार का पैसा भी कांग्रेस के दिल्ली दरबार की तिजोरी में जाता है: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, छत्तीसगढ़
#WATCH राजनांदगांव (छत्तीसगढ़): भाजपा की 'परिवर्तन संकल्प महासभा' को संबोधित करते केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "हमने छत्तीसगढ़ को विकसित बनाने के लिए ढेर सारे काम किए हैं। भूपेश बघेल आपने 5 साल में यहां पर क्या किया? मुझे मालूम है आप विकास का हिसाब-किताब नहीं करते हो। आने… pic.twitter.com/cYneohYUNS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 16, 2023
BJP को कांग्रेस ने दिया बड़ा झटका।राहतगढ़ नगर परिषद का कांग्रेस में हुआ विलय।सुर्खी से कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस में शामिल हुए परिषद के अध्यक्ष और सभी पार्षद।कई निर्दलीय और BJP के पार्षदों समेत पूर्व पार्षदों ने भी थाम कांग्रेस का हाथ।सुर्खी से BJP के संभावित प्रत्याशी हैं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत।
अम्बिकापुर।छग में चुनाव तिथि की घोषणा को लेकर बोले डिप्टी सीएम।चुनाव आयोग एक तरफ शत प्रतिशत मतदान की जता रहे मंशा।दूसरी तरफ त्योहारों के सीजन में शत प्रतिशत होगा मतदान इस पर संशय।अगर मतदान कम होगा तो चुनाव आयोग को विचार करना चाहिए।चुनाव की तारीखों में फेरबदल चुनाव आयोग के हाथ मे।आईबीसी 24 ने छठ पर्व के शुरुवात में चुनाव होने को लेकर शत प्रतिशत मतदान प्रभावित होने का उठाया था मुद्दा।
अंबिकापुर।कांग्रेस की दूसरी लिस्ट को लेकर डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव का बड़ा बयान।कॉग्रेस की 60 सीटों पर दिल्ली में होगा मंथन। मध्यप्रदेश और राजस्थान की सीटों पर बैठक पर भी होगी चर्चा।छत्तीसगढ़ के बचे प्रतियासियों की 17 अक्टूबर को लिस्ट हो सकती है जारी।दूसरी लिस्ट में कॉग्रेस की प्रत्यासियों की टिकट कटने के सवाल पर बोले सिंह देव।बदलाव प्रकृति का नियम , दूसरी लिस्ट में कट सकता है कुछ का टिकट।पुराने पत्ते गिरते है तभी नए पत्ते आते है। यही प्रकृति का नियम।क्रिकेट के टीम में हर खिलाड़ी हमेशा नही खेलता।
राजधानी रायपुर के सेल्स टैक्स कॉलोनी स्थित एक फ्लैट में ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा संचालित करते हुए 3 सटोरिए गिरफ्तार।मेट्रो, कलर 777 एवं क्लासिक एक्स 99 ऑनलाईन सट्टा एप की आई.डी. लेकर सट्टा कर रहे थे। संचालित सटोरियों के कब्जे से 06 नग मोबाईल फोन एवं लाखों रूपये के सट्टा का हिसाब किताब, ए.टी.एम. कार्ड एवं अन्य दस्तावेज किया गया है जप्त...सटोरिए करण खेमानी, दीपक सचदेव और आशीष साहू गिरफ्तार।आरोपी करण खेमानी पूर्व में भी रायपुर सहित अन्य जिलों से सट्टा के प्रकरणों में रह चुका है जेल में।खम्हारडीह थाना पुलिस की कार्यवाही।
हैदराबाद: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने BRS के घोषणापत्र पर कहा, "हमारी जनता से गुजारिश है कि जहां हमारा उम्मीदवार है वहां हमारे उम्मीदवार को जीताएं और जहां हमारा उम्मीदवार नहीं है वहां BRS को वोट कर KCR को तीसरी बार मुख्यमंत्री बनाएं। BRS के घोषणापत्र में शहरी क्षेत्र में 400 रुपए में सिलेंडर देने की बात है, इससे गरीबों को फायदा होगा... इसी तरह घोषणापत्र में और भी कई ज़रूरी बातें हैं, मुझे यकीन है कि ये तेलंगाना की जनता के लिए बहुत फायदेमंद साबित होगा।"
#WATCH हैदराबाद: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने BRS के घोषणापत्र पर कहा, "हमारी जनता से गुजारिश है कि जहां हमारा उम्मीदवार है वहां हमारे उम्मीदवार को जीताएं और जहां हमारा उम्मीदवार नहीं है वहां BRS को वोट कर KCR को तीसरी बार मुख्यमंत्री बनाएं। BRS के घोषणापत्र में शहरी क्षेत्र… pic.twitter.com/Qv3mtqDEsp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 16, 2023
भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ को कांग्रेस के दरबार का ATM बना रखा है। छत्तीसगढ़ के आदिवासी युवाओं के अधिकार का पैसा, दलित युवाओं के अधिकार का पैसा और पिछड़े वर्ग के युवा भाई बहनों के अधिकार का पैसा भी कांग्रेस के दिल्ली दरबार की तिजोरी में जाता है: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, छत्तीसगढ़
#WATCH भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ को कांग्रेस के दरबार का ATM बना रखा है। छत्तीसगढ़ के आदिवासी युवाओं के अधिकार का पैसा, दलित युवाओं के अधिकार का पैसा और पिछड़े वर्ग के युवा भाई बहनों के अधिकार का पैसा भी कांग्रेस के दिल्ली दरबार की तिजोरी में जाता है: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह,… pic.twitter.com/1fT6SMo8DW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 16, 2023
अमित शाह ने सभी प्रत्याशियों का परिचय कराते हुए जनता से इन्हे जीतने की अपील की
भाजपा ने तय किया भुनेश्वर साहू के हत्यारों को अंजाम पहुंचाएंगे इसलिए हमने भुनेश्वर के पिता को लड़ाने का फैसला लिया है .
कहा कि तुष्टिकरण के लिए भूपेश बघेल सरकार ने लिंचिंग कराकर भुवनेश्वर साहू को मार दिया ,
हम उनके हत्यारों को अंजाम तक पहुंचाएंगे,
हमने छत्तीसगढ़ को विकसित राज्य बनाने का काम किया था भूपेश सरकार ने इसे बीमारू राज्य बना दिया है ,
छत्तीसगढ़ी को भाषा का दर्जा देने का काम रमन सिंह ने दिया ,
आने वाला चुनाव विधायक चुनने का नहीं बल्कि स्वर्णिम छत्तीसगढ़ बनाने का चुनाव है ,
अमित शाह ने कहा-भूपेश बघेल सरकार कटकी और भटकी की सरकार है
पीएससी में नौकरी पाने वाली की नौकरी काटा,
मुख्यमंत्री को छत्तीसगढ़ की जनता को हिसाब देना चाहिए,
छत्तीसगढ़ का हर वर्ग परेशान है, बस गांधी परिवार खुशहाल है,
छत्तीसगढ़ कौमी दंगों का केंद्र बने चाहते हो क्या? कांग्रेस चुनकर आएगी तो तुष्टिकरण की राजनीति करेगी,
भाजपा की सरकार बनेगी तो भ्रष्टाचार करने वालों से पाई-पाई वसूलेंगे और उल्टा लटकाकर सीधा करेंगे...
केंद्रीय राज्य मंत्री विश्वेश्वर टुडे पहुंचे रायपुर
बस्तर की तीन सीटों के बनाए गए हैं प्रभारी
मोदी सरकार के बाद देशभर में आदिवासी के लिए बेहतर काम हुआ
शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार आर्थिक नीति पर काम हुआ
आदिवासी समझ गए हैं भाजपा ही सच्ची हितैषी
प्रदेश में आरक्षण बिल के अटकने पर कहा
बिल फिल की बात छोड़िए, यह दूसरी बात है
ट्राइफेड नीति राज्य में काम क्यों नहींकर रही
एकलव्य मॉडल स्कूल ठीक से क्यों नहीं चल रहे
ब्रेकिंग
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय पहुंचे रायपुर
भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित बैठक में होंगे शामिल
प्रदेश सरकार ने सभी वर्गों को सिर्फ लूट है
मोदी सरकार ने जो पैसे भेज उसमें घोटाला हुआ
प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति ध्वस्त
धान की कीमत का सिर्फ ढिंढोरा पीटा जाता है
उसमें अधिकांश राशि केंद्र सरकार से आती है
मिज़ोरम: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "कुछ महीने पहले मैं मणिपुर गया था। मणिपुर के विचार को भाजपा ने नष्ट कर दिया है। अब वह एक राज्य नहीं बल्कि दो राज्य हैं। लोगों की हत्याएं की गई हैं, महिलाओं से छेड़छाड़ की गई और बच्चों की हत्या कर दी गई लेकिन प्रधानमंत्री को वहां यात्रा करना महत्वपूर्ण नहीं लगा..."
#WATCH मिज़ोरम: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "कुछ महीने पहले मैं मणिपुर गया था। मणिपुर के विचार को भाजपा ने नष्ट कर दिया है। अब वह एक राज्य नहीं बल्कि दो राज्य हैं। लोगों की हत्याएं की गई हैं, महिलाओं से छेड़छाड़ की गई और बच्चों की हत्या कर दी गई लेकिन प्रधानमंत्री को वहां… pic.twitter.com/GWXSGuj8n3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 16, 2023
मिज़ोरम: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "यहां चुनाव होने जा रहे हैं और मैं चाहूंगा कि आप इस पर विचार करें कि राज्य सरकार ने 5 वर्षों में क्या किया है। आने वाली पीढ़ियों में नशीली दवाएं तेजी से फैल रही हैं। जब भाजपा आपकी संस्कृति, आपके धर्म, आपकी परंपराओं पर हमला करती है तो MNF पार्टी उनका समर्थन करती है।"
#WATCH मिज़ोरम: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "यहां चुनाव होने जा रहे हैं और मैं चाहूंगा कि आप इस पर विचार करें कि राज्य सरकार ने 5 वर्षों में क्या किया है। आने वाली पीढ़ियों में नशीली दवाएं तेजी से फैल रही हैं। जब भाजपा आपकी संस्कृति, आपके धर्म, आपकी परंपराओं पर हमला करती… pic.twitter.com/8nfj8LDAMH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 16, 2023
भाजपा सांसद अपराजिता सारंगी पहुंची रायपुर
पूर्व Ias अपराजिता भुवनेश्वर से हैं संसद
रायपुर शहर के चार विधानसभा सीटों की है प्रभारी
हर चुनाव सबके लिए चुनौती पूर्ण होता है: अपराजिता
भूपेश बघेल को भी पता है भाजपा ने क्या चुनौती पेश की है अपराजिता
हम कॉडर बेस्ड पार्टी है: अपराजिता
बेहद मजबूती के साथ चुनाव लड़ रहे हैं: अपराजिता
बहुत अच्छा माहौल है, बहुत अच्छे उम्मीदवार उतारे गए हैं: अपराजिता
2028 लॉस एंजिल्स ग्रीष्मकालीन ओलंपिक गेम्स में क्रिकेट को शामिल करने पर, IOC सदस्य नीता अंबानी ने कहा, "मुझे खुशी है कि IOC सदस्यों ने 2028 LA ग्रीष्मकालीन ओलंपिक में क्रिकेट को ओलंपिक खेल के रूप में शामिल करने के लिए मतदान किया है। क्रिकेट विश्व स्तर पर सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले खेलों में से एक है और दूसरा सबसे ज्यादा देखा जाने वाला खेल है। 1.4 अरब भारतीयों के लिए, क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं है, यह एक धर्म है इसलिए मुझे खुशी है कि यह ऐतिहासिक प्रस्ताव हमारे देश में मुंबई में हो रहे 141वें IOC सत्र में पारित किया गया। ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल करने से नए भौगोलिक क्षेत्रों में ओलंपिक आंदोलन के लिए गहरी भागीदारी पैदा होगी और साथ ही, क्रिकेट की बढ़ती अंतरराष्ट्रीय लोकप्रियता को बढ़ावा मिलेगा।"
#WATCH 2028 लॉस एंजिल्स ग्रीष्मकालीन ओलंपिक गेम्स में क्रिकेट को शामिल करने पर, IOC सदस्य नीता अंबानी ने कहा, "मुझे खुशी है कि IOC सदस्यों ने 2028 LA ग्रीष्मकालीन ओलंपिक में क्रिकेट को ओलंपिक खेल के रूप में शामिल करने के लिए मतदान किया है। क्रिकेट विश्व स्तर पर सबसे ज्यादा पसंद… pic.twitter.com/Q5XF6Txh9T
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 16, 2023
कमलनाथ का बयान...
समाजवादी पार्टी से गठबंधन पर बोले कमलनाथ
हम चाहते है समाजवादी पार्टी हमारा साथ दें
बीजेपी को हराने के लिए अखलेश यादव साथ
अखिलेश यादव को धन्यवाद देता हूं
गठबंधन के साथ स्थानीय परिस्थिति देखनी पड़ती है
कई हमारे उम्मीदवारों सपा के चिन्ह पर नहीं लड़ना चाहते
बुधनी में कलाकार कलार वर्सेस कलाकार होने जा रहा है
खुद के चुनाव लड़ने पर बोले कमलनाथ
मुझे चुनाव लड़ने का कोई शौक नहीं है : कमलनाथ
चुनाव नहीं लड़ता तो ये कहते भाग रहे है चुनाव से : कमलनाथ
छिंदवाड़ा से BJP प्रत्याशी विवेक बंटी साहू को कमलनाथ ने आइटम बताया...
उसका इतिहास पता कर लीजिए
उत्तर प्रदेश: प्रयागराज में निठारी कांड के दोषी मोनिंदर सिंह पंढेर की वकील मनीषा भंडारी ने कहा, "इलाहाबाद हाई कोर्ट ने मोनिंदर सिंह पंढेर को उसके खिलाफ दो अपीलों में बरी कर दिया है। उसके खिलाफ कुल 6 मामले थे। यहां कोली को उसके खिलाफ सभी अपीलों में बरी कर दिया गया है।"
जयपुर: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के जोधपुर और उदयपुर दौरे पर राजस्थान मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा, "बीजेपी के जितने भी बड़े नेता आएंगे उतना ही बीजेपी में बिखराव होगा। बीजेपी में अभी सफाई अभियान चल रहा है पुराने नेताओं को हटाकर नए नेताओं को खड़े करने का अभियान चल रहा है। बीजेपी अभी आपस में लड़ी रही है, राजस्थान में कांग्रेस बड़े अंतर से जीतेगी।"
पटना: TMC सांसद महुआ मोइत्रा पर रिश्वतखोरी के आरोप को लेकर भाजपा सांसद निशिकांत दुबे द्वारा लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखे जाने पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, "निशिकांत दुबे एक सम्मानित सांसद हैं, वे तथ्यों के साथ खड़े होते हैं। संसद में उनकी विश्वसनीयता है। अगर उन्होंने पत्र लिखा है तो उनकी विश्वसनीयता को नकारा नहीं जा सकता।"
भोपाल (मध्य प्रदेश): मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की पहली सूची जारी करने पर मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा, "मध्य प्रदेश की जनता को एहसास हो रहा है कि किस प्रकार उनके साथ खिलवाड़ हो रहा है और कैसे प्रदेश को चौपट बनाया गया है....बीजेपी अपनी चिंता करें हमारी चिंता न करें।"
मुंबई: टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा पर रिश्वतखोरी के आरोप को लेकर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे द्वारा लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखे जाने पर शिवसेना(UBT) सांसद संजय राउत ने कहा, "अडानी ग्रुप हो या किसी उद्योगपति को लेकर जब प्रश्न पूछा जाता है तो बीजेपी के पेट में बहुत दर्द होता है और फिर वो अनाप-शनाप आरोप लगाने लगते हैं। महुआ मोइत्रा टीएमसी की बहुत ही जुझारू नेता हैं पूरे देश में उनका नाम हैं। उनको हतोत्साहित करने की ये कोशिश है। मैं उनको जानता हूं वो ऐसे आरोप से पीछे हटने वाली नहीं हैं। ये लोग सबको बदनाम करते हैं...ये सबके ऊपर आरोप लगाते हैं। आप पीएम केयर फंड के बारे में जवाब दीजिए। राहुल गांधी ने आपसे पैसे की लेन-देन के बारे में 10 सवाल पूछा था आप उसका जवाब दीजिए। 2024 में आप सत्ता में नहीं आ रहे हैं INDIA गठबंधन आने वाली है।"
जम्मू-कश्मीर: बांदीपोरा के राजदान टॉप पर ताजा बर्फबारी हुई।
#WATCH जम्मू-कश्मीर: बांदीपोरा के राजदान टॉप पर ताजा बर्फबारी हुई। pic.twitter.com/FHUDb3sYYC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 16, 2023
भोपाल। दिल्ली से लौटे पीसीसी चीफ कमलनाथ का बड़ा बयान...
टिकट बंटवारे के बाद नेताओं की नाराजगी पर नाथ ने कहा-
4 हज़ार लोग टिकट के लिए दावेदारी कर रहे थे सबको तो टिकट नही दे सकते हैं...
कमलनाथ ने कहा सबको टिकट नही दे सकते...
कुछ तो निराश होंगे लेकिन अंत मे वो कांग्रेस का साथ देंगे...
परिवारवाद को लेकर बीजेपी के आरोपों पर नाथ ने कहा
बीजेपी अपनी चिंता करे हमारी चिंता छोड़ दे...
प्रदेश की मतदाता को एहसास हो रहा है कि मध्यप्रदेश को कैसे चौपट किया गया...
नाथ ने कहा जो लोग आना चाहें कांग्रेस में आएं...
बहुत लोग कांग्रेस में शामिल होना चाहते हैं...
लोकल संगठन जिसे स्वीकार करेगा उसे हम शामिल करेंगे...
हरियाणा: जींद में भारी बारिश हुई।
#WATCH हरियाणा: जींद में भारी बारिश हुई। pic.twitter.com/kDq1DpdvuT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 16, 2023
भोपाल
गाडरवारा से विधानसभा उम्मीदवार रहे गौतम पटेल होंगे कांग्रेस में शामिल......
सैकड़ों वाहनों के काफिले के साथ पहुंच रहे है भोपाल....
कुछ देर बाद पीसीसी में शामिल कांग्रेस में शामिल होंगे गौतम पटेल.....
चेन्नई (तमिलनाडु): इसरो के चेयरमैन एस. सोमनाथ ने भारतीय शतरंज ग्रैंडमास्टर आर प्रगनानंद से मुलाकात की।
#WATCH चेन्नई (तमिलनाडु): इसरो के चेयरमैन एस. सोमनाथ ने भारतीय शतरंज ग्रैंडमास्टर आर प्रगनानंद से मुलाकात की। pic.twitter.com/0AUb8JZHNg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 16, 2023
उत्तर प्रदेश: गाजियाबाद में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 229 (खराब) श्रेणी में है।
#WATCH उत्तर प्रदेश: गाजियाबाद में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 229 (खराब) श्रेणी में है। pic.twitter.com/U6p09fNrRy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 16, 2023
#WATCH तमिलनाडु: डिंडीगुल में हल्की बारिश हुई। pic.twitter.com/ohthClA2Oj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 16, 2023
उत्तर प्रदेश: नोएडा के सनातन धर्म मंदिर में नवरात्रि के दूसरे दिन आरती की गई।
#WATCH उत्तर प्रदेश: नोएडा के सनातन धर्म मंदिर में नवरात्रि के दूसरे दिन आरती की गई। #Navratri pic.twitter.com/B6Gj2GgUQq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 16, 2023
इंदौर : कांग्रेस में टिकट वितरण के बाद बगावत
इंदौर-4 के प्रत्याशी राजा माधवानी का विरोध
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूंका पुतला
नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महू नाके चौराहे पर फूंका पुतला
कांग्रेस से टिकट मांग रहे अक्षय बम के समर्थक बताए जा रहे कार्यकर्ता
बांदा (यूपी): समाजवादी पार्टी (सपा) नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा, "भारतीय संविधान कहता है कि धर्म, जाति, लिंग या जन्मस्थान के आधार पर किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं किया जा सकता है... अगर कोई हिंदू राष्ट्र की बात करता है, तो दूसरे धर्म के लोग क्यों नहीं कर सकते? हिंदू राष्ट्र की बात करने वाले लोग देश के दुश्मन हैं। हिंदू महासभा ने बहुत समय पहले हिंदू राष्ट्र की बात की थी जिसके परिणामस्वरूप भारत और पाकिस्तान बना। भारत और पाकिस्तान का बंटवारा जिन्ना की वजह से नहीं हुआ था, उनका बंटवारा इसलिए हुआ था क्योंकि हिंदू महासभा ने दो राष्ट्रों की मांग की थी। (15.10)
#WATCH बांदा (यूपी): समाजवादी पार्टी (सपा) नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा, "भारतीय संविधान कहता है कि धर्म, जाति, लिंग या जन्मस्थान के आधार पर किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं किया जा सकता है... अगर कोई हिंदू राष्ट्र की बात करता है, तो दूसरे धर्म के लोग क्यों नहीं कर सकते? हिंदू… pic.twitter.com/gesPcyVR2e
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 16, 2023
ब्रेकिंग भोपाल-
बीजेपी में शामिल होने के बाद प्रदीप जायसवाल का पहला इंटरव्यू
IBC24 से एक्सक्लूसिव बातचीत में किया खुलासा
'पार्टी से बात हुई, बारासिवनी से ही लडूंगा चुनाव' - जायसवाल
अगली सरकार में भी कैबिनेट मंत्री बनूंगा - जायसवाल
कमलनाथ सरकार ने की उपेक्षा इसलिए बीजेपी को समर्थन दिया
बीजेपी सरकार में मेरे क्षेत्र में ज्यादा विकास हुआ
धमतरी-
जमीन विवाद को लेकर हत्या का मामला
मामले में 10 आरोपियों को किया गिरफ्तार
मृतक के सगे भाईयों ने दिया था 1 लाख का सुपारी
10 आरोपी में से 8 आरोपी रायपुर निवासी
3 वाहन, सुपारी के 70 हजार और 8 नग मोबाइल जब्त
पूर्व विधायक सोम प्रकाश गिरी का बेटा है मृतक
Bhopal breaking-
निर्दलीय विधायक प्रदीप जायसवाल सीएम हाउस पहुंचे
थोड़ी देर में बीजेपी में होंगे शामिल
कमलनाथ सरकार में खनिज मंत्री रहे प्रदीप जायसवाल
अब तक बीजेपी सरकार को बाहर से समर्थन दे रहे थे जायसवाल
एमपी के वारासिवनी से निर्दलीय विधायक हैं प्रदीप जायसवा
शिवराज जी,
मुझे आशा थी कि नवरात्रि के पवित्र दिनों में तो कम से कम आप कन्याओं से झूठ नहीं बोलेंगे। कन्या विवाह की राशि को लेकर आपने आज एक झूठा सवाल मेरी ओर उछाला।
प्रदेश की बेटियां पूछ रही हैं कि बेटियों को दिए जाने वाली कन्या विवाह राशि में शिवराज सिंह चौहान ने घोटाला क्यों किया? उन्हें नकली टीवी क्यों बांटी? सामूहिक विवाह का धोखा देकर आदिवासी बच्चियों का प्रेगनेंसी टेस्ट क्यों कराया? अपने तमाशे के लिए बेटियों के सामूहिक विवाह कई-कई महीने तक क्यों रुकवाए?
शिवराज जी, सवाल नहीं, प्रायश्चित कीजिए।
Today News Live Update 15 October: दिल्ली-एनसीआर रविवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटके उत्तर भारत के कई शहरों में भी महसूस किए गए। 4.0 तीव्रता वाले भूकंप का केंद्र हरियाणा के फरीदाबाद से 13 किमी दूर था। भूकंप का अहसास होते ही लोग अपने घरों से बाहर निकल गए। ऑफिस और मॉल के बाहर भी लोगों की भीड़ देखने को मिली।
कांग्रेस ने आज विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। पार्टी ने अपने पहली सूची में 30 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। इस सूची में सीएम भूपेश बघेल सहित कई मंत्रियों का नाम शामिल है। इसके बाद राज्यसभा सांसद और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पांडेय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि भाजपा पर आरोप लगाने वाली कांग्रेस पार्टी को पहले अपने गिरेबान पर झांककर देख लेना चाहिए। हमने 43 चेहरे को मौका दिया, सभी ऊर्जा से भरे हुए हैं। कांग्रेस के सभी प्रत्याशियों पर कोई न कोई आरोप है।
Today News Live Update 15 October: मध्य प्रदेश चुनाव के लिए अब कांग्रेस के उम्मीदवारों का आज इंतजार खत्म हुआ। आज कांग्रेस की पहली सूची जारी हो गई। पहली सूची में 144 नामों पर मुहर लगी।
कांग्रेस की पहली सूची जारी || Live
@INCChhattisgarh | @INCMP | #ElectionWithIBC24 | #चुनाव_मतलब_IBC24 | #MadhyaPradesh | #Chhattisgarh https://t.co/TxhrKx7jly
— IBC24 News (@IBC24News) October 15, 2023
हरियाणा: मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने किसानों द्वारा पराली जलाए जाने पर कहा, "...हम किसानों से जानकारी लेंगे कि इसे(पराली) जलाने की नौबत क्यों आई है। हम उन्हें समझाएंगे और अगर वे नहीं मानते हैं तो सख्ती करेंगे।"
#WATCH हरियाणा: मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने किसानों द्वारा पराली जलाए जाने पर कहा, "...हम किसानों से जानकारी लेंगे कि इसे(पराली) जलाने की नौबत क्यों आई है। हम उन्हें समझाएंगे और अगर वे नहीं मानते हैं तो सख्ती करेंगे।" pic.twitter.com/gcELvV7dPk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 16, 2023
हैAIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने BRS के घोषणापत्र पर कहादराबाद: , "हमारी जनता से गुजारिश है कि जहां हमारा उम्मीदवार है वहां हमारे उम्मीदवार को जीताएं और जहां हमारा उम्मीदवार नहीं है वहां BRS को वोट कर KCR को तीसरी बार मुख्यमंत्री बनाएं। BRS के घोषणापत्र में शहरी क्षेत्र में 400 रुपए में सिलेंडर देने की बात है, इससे गरीबों को फायदा होगा... इसी तरह घोषणापत्र में और भी कई ज़रूरी बातें हैं, मुझे यकीन है कि ये तेलंगाना की जनता के लिए बहुत फायदेमंद साबित होगा।
#WATCH हैदराबाद: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने BRS के घोषणापत्र पर कहा, "हमारी जनता से गुजारिश है कि जहां हमारा उम्मीदवार है वहां हमारे उम्मीदवार को जीताएं और जहां हमारा उम्मीदवार नहीं है वहां BRS को वोट कर KCR को तीसरी बार मुख्यमंत्री बनाएं। BRS के घोषणापत्र में शहरी क्षेत्र… pic.twitter.com/Qv3mtqDEsp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 16, 2023
भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ को कांग्रेस के दरबार का ATM बना रखा है। छत्तीसगढ़ के आदिवासी युवाओं के अधिकार का पैसा, दलित युवाओं के अधिकार का पैसा और पिछड़े वर्ग के युवा भाई बहनों के अधिकार का पैसा भी कांग्रेस के दिल्ली दरबार की तिजोरी में जाता है: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, छत्तीसगढ़
#WATCH राजनांदगांव (छत्तीसगढ़): भाजपा की 'परिवर्तन संकल्प महासभा' को संबोधित करते केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "हमने छत्तीसगढ़ को विकसित बनाने के लिए ढेर सारे काम किए हैं। भूपेश बघेल आपने 5 साल में यहां पर क्या किया? मुझे मालूम है आप विकास का हिसाब-किताब नहीं करते हो। आने… pic.twitter.com/cYneohYUNS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 16, 2023
BJP को कांग्रेस ने दिया बड़ा झटका।राहतगढ़ नगर परिषद का कांग्रेस में हुआ विलय।सुर्खी से कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस में शामिल हुए परिषद के अध्यक्ष और सभी पार्षद।कई निर्दलीय और BJP के पार्षदों समेत पूर्व पार्षदों ने भी थाम कांग्रेस का हाथ।सुर्खी से BJP के संभावित प्रत्याशी हैं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत।
अम्बिकापुर।छग में चुनाव तिथि की घोषणा को लेकर बोले डिप्टी सीएम।चुनाव आयोग एक तरफ शत प्रतिशत मतदान की जता रहे मंशा।दूसरी तरफ त्योहारों के सीजन में शत प्रतिशत होगा मतदान इस पर संशय।अगर मतदान कम होगा तो चुनाव आयोग को विचार करना चाहिए।चुनाव की तारीखों में फेरबदल चुनाव आयोग के हाथ मे।आईबीसी 24 ने छठ पर्व के शुरुवात में चुनाव होने को लेकर शत प्रतिशत मतदान प्रभावित होने का उठाया था मुद्दा।
अंबिकापुर।कांग्रेस की दूसरी लिस्ट को लेकर डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव का बड़ा बयान।कॉग्रेस की 60 सीटों पर दिल्ली में होगा मंथन। मध्यप्रदेश और राजस्थान की सीटों पर बैठक पर भी होगी चर्चा।छत्तीसगढ़ के बचे प्रतियासियों की 17 अक्टूबर को लिस्ट हो सकती है जारी।दूसरी लिस्ट में कॉग्रेस की प्रत्यासियों की टिकट कटने के सवाल पर बोले सिंह देव।बदलाव प्रकृति का नियम , दूसरी लिस्ट में कट सकता है कुछ का टिकट।पुराने पत्ते गिरते है तभी नए पत्ते आते है। यही प्रकृति का नियम।क्रिकेट के टीम में हर खिलाड़ी हमेशा नही खेलता।
राजधानी रायपुर के सेल्स टैक्स कॉलोनी स्थित एक फ्लैट में ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा संचालित करते हुए 3 सटोरिए गिरफ्तार।मेट्रो, कलर 777 एवं क्लासिक एक्स 99 ऑनलाईन सट्टा एप की आई.डी. लेकर सट्टा कर रहे थे। संचालित सटोरियों के कब्जे से 06 नग मोबाईल फोन एवं लाखों रूपये के सट्टा का हिसाब किताब, ए.टी.एम. कार्ड एवं अन्य दस्तावेज किया गया है जप्त...सटोरिए करण खेमानी, दीपक सचदेव और आशीष साहू गिरफ्तार।आरोपी करण खेमानी पूर्व में भी रायपुर सहित अन्य जिलों से सट्टा के प्रकरणों में रह चुका है जेल में।खम्हारडीह थाना पुलिस की कार्यवाही।
हैदराबाद: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने BRS के घोषणापत्र पर कहा, "हमारी जनता से गुजारिश है कि जहां हमारा उम्मीदवार है वहां हमारे उम्मीदवार को जीताएं और जहां हमारा उम्मीदवार नहीं है वहां BRS को वोट कर KCR को तीसरी बार मुख्यमंत्री बनाएं। BRS के घोषणापत्र में शहरी क्षेत्र में 400 रुपए में सिलेंडर देने की बात है, इससे गरीबों को फायदा होगा... इसी तरह घोषणापत्र में और भी कई ज़रूरी बातें हैं, मुझे यकीन है कि ये तेलंगाना की जनता के लिए बहुत फायदेमंद साबित होगा।"
#WATCH हैदराबाद: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने BRS के घोषणापत्र पर कहा, "हमारी जनता से गुजारिश है कि जहां हमारा उम्मीदवार है वहां हमारे उम्मीदवार को जीताएं और जहां हमारा उम्मीदवार नहीं है वहां BRS को वोट कर KCR को तीसरी बार मुख्यमंत्री बनाएं। BRS के घोषणापत्र में शहरी क्षेत्र… pic.twitter.com/Qv3mtqDEsp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 16, 2023
भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ को कांग्रेस के दरबार का ATM बना रखा है। छत्तीसगढ़ के आदिवासी युवाओं के अधिकार का पैसा, दलित युवाओं के अधिकार का पैसा और पिछड़े वर्ग के युवा भाई बहनों के अधिकार का पैसा भी कांग्रेस के दिल्ली दरबार की तिजोरी में जाता है: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, छत्तीसगढ़
#WATCH भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ को कांग्रेस के दरबार का ATM बना रखा है। छत्तीसगढ़ के आदिवासी युवाओं के अधिकार का पैसा, दलित युवाओं के अधिकार का पैसा और पिछड़े वर्ग के युवा भाई बहनों के अधिकार का पैसा भी कांग्रेस के दिल्ली दरबार की तिजोरी में जाता है: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह,… pic.twitter.com/1fT6SMo8DW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 16, 2023
अमित शाह ने सभी प्रत्याशियों का परिचय कराते हुए जनता से इन्हे जीतने की अपील की
भाजपा ने तय किया भुनेश्वर साहू के हत्यारों को अंजाम पहुंचाएंगे इसलिए हमने भुनेश्वर के पिता को लड़ाने का फैसला लिया है .
कहा कि तुष्टिकरण के लिए भूपेश बघेल सरकार ने लिंचिंग कराकर भुवनेश्वर साहू को मार दिया ,
हम उनके हत्यारों को अंजाम तक पहुंचाएंगे,
हमने छत्तीसगढ़ को विकसित राज्य बनाने का काम किया था भूपेश सरकार ने इसे बीमारू राज्य बना दिया है ,
छत्तीसगढ़ी को भाषा का दर्जा देने का काम रमन सिंह ने दिया ,
आने वाला चुनाव विधायक चुनने का नहीं बल्कि स्वर्णिम छत्तीसगढ़ बनाने का चुनाव है ,
अमित शाह ने कहा-भूपेश बघेल सरकार कटकी और भटकी की सरकार है
पीएससी में नौकरी पाने वाली की नौकरी काटा,
मुख्यमंत्री को छत्तीसगढ़ की जनता को हिसाब देना चाहिए,
छत्तीसगढ़ का हर वर्ग परेशान है, बस गांधी परिवार खुशहाल है,
छत्तीसगढ़ कौमी दंगों का केंद्र बने चाहते हो क्या? कांग्रेस चुनकर आएगी तो तुष्टिकरण की राजनीति करेगी,
भाजपा की सरकार बनेगी तो भ्रष्टाचार करने वालों से पाई-पाई वसूलेंगे और उल्टा लटकाकर सीधा करेंगे...
केंद्रीय राज्य मंत्री विश्वेश्वर टुडे पहुंचे रायपुर
बस्तर की तीन सीटों के बनाए गए हैं प्रभारी
मोदी सरकार के बाद देशभर में आदिवासी के लिए बेहतर काम हुआ
शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार आर्थिक नीति पर काम हुआ
आदिवासी समझ गए हैं भाजपा ही सच्ची हितैषी
प्रदेश में आरक्षण बिल के अटकने पर कहा
बिल फिल की बात छोड़िए, यह दूसरी बात है
ट्राइफेड नीति राज्य में काम क्यों नहींकर रही
एकलव्य मॉडल स्कूल ठीक से क्यों नहीं चल रहे
ब्रेकिंग
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय पहुंचे रायपुर
भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित बैठक में होंगे शामिल
प्रदेश सरकार ने सभी वर्गों को सिर्फ लूट है
मोदी सरकार ने जो पैसे भेज उसमें घोटाला हुआ
प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति ध्वस्त
धान की कीमत का सिर्फ ढिंढोरा पीटा जाता है
उसमें अधिकांश राशि केंद्र सरकार से आती है
मिज़ोरम: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "कुछ महीने पहले मैं मणिपुर गया था। मणिपुर के विचार को भाजपा ने नष्ट कर दिया है। अब वह एक राज्य नहीं बल्कि दो राज्य हैं। लोगों की हत्याएं की गई हैं, महिलाओं से छेड़छाड़ की गई और बच्चों की हत्या कर दी गई लेकिन प्रधानमंत्री को वहां यात्रा करना महत्वपूर्ण नहीं लगा..."
#WATCH मिज़ोरम: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "कुछ महीने पहले मैं मणिपुर गया था। मणिपुर के विचार को भाजपा ने नष्ट कर दिया है। अब वह एक राज्य नहीं बल्कि दो राज्य हैं। लोगों की हत्याएं की गई हैं, महिलाओं से छेड़छाड़ की गई और बच्चों की हत्या कर दी गई लेकिन प्रधानमंत्री को वहां… pic.twitter.com/GWXSGuj8n3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 16, 2023
मिज़ोरम: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "यहां चुनाव होने जा रहे हैं और मैं चाहूंगा कि आप इस पर विचार करें कि राज्य सरकार ने 5 वर्षों में क्या किया है। आने वाली पीढ़ियों में नशीली दवाएं तेजी से फैल रही हैं। जब भाजपा आपकी संस्कृति, आपके धर्म, आपकी परंपराओं पर हमला करती है तो MNF पार्टी उनका समर्थन करती है।"
#WATCH मिज़ोरम: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, "यहां चुनाव होने जा रहे हैं और मैं चाहूंगा कि आप इस पर विचार करें कि राज्य सरकार ने 5 वर्षों में क्या किया है। आने वाली पीढ़ियों में नशीली दवाएं तेजी से फैल रही हैं। जब भाजपा आपकी संस्कृति, आपके धर्म, आपकी परंपराओं पर हमला करती… pic.twitter.com/8nfj8LDAMH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 16, 2023
भाजपा सांसद अपराजिता सारंगी पहुंची रायपुर
पूर्व Ias अपराजिता भुवनेश्वर से हैं संसद
रायपुर शहर के चार विधानसभा सीटों की है प्रभारी
हर चुनाव सबके लिए चुनौती पूर्ण होता है: अपराजिता
भूपेश बघेल को भी पता है भाजपा ने क्या चुनौती पेश की है अपराजिता
हम कॉडर बेस्ड पार्टी है: अपराजिता
बेहद मजबूती के साथ चुनाव लड़ रहे हैं: अपराजिता
बहुत अच्छा माहौल है, बहुत अच्छे उम्मीदवार उतारे गए हैं: अपराजिता
2028 लॉस एंजिल्स ग्रीष्मकालीन ओलंपिक गेम्स में क्रिकेट को शामिल करने पर, IOC सदस्य नीता अंबानी ने कहा, "मुझे खुशी है कि IOC सदस्यों ने 2028 LA ग्रीष्मकालीन ओलंपिक में क्रिकेट को ओलंपिक खेल के रूप में शामिल करने के लिए मतदान किया है। क्रिकेट विश्व स्तर पर सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले खेलों में से एक है और दूसरा सबसे ज्यादा देखा जाने वाला खेल है। 1.4 अरब भारतीयों के लिए, क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं है, यह एक धर्म है इसलिए मुझे खुशी है कि यह ऐतिहासिक प्रस्ताव हमारे देश में मुंबई में हो रहे 141वें IOC सत्र में पारित किया गया। ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल करने से नए भौगोलिक क्षेत्रों में ओलंपिक आंदोलन के लिए गहरी भागीदारी पैदा होगी और साथ ही, क्रिकेट की बढ़ती अंतरराष्ट्रीय लोकप्रियता को बढ़ावा मिलेगा।"
#WATCH 2028 लॉस एंजिल्स ग्रीष्मकालीन ओलंपिक गेम्स में क्रिकेट को शामिल करने पर, IOC सदस्य नीता अंबानी ने कहा, "मुझे खुशी है कि IOC सदस्यों ने 2028 LA ग्रीष्मकालीन ओलंपिक में क्रिकेट को ओलंपिक खेल के रूप में शामिल करने के लिए मतदान किया है। क्रिकेट विश्व स्तर पर सबसे ज्यादा पसंद… pic.twitter.com/Q5XF6Txh9T
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 16, 2023
कमलनाथ का बयान...
समाजवादी पार्टी से गठबंधन पर बोले कमलनाथ
हम चाहते है समाजवादी पार्टी हमारा साथ दें
बीजेपी को हराने के लिए अखलेश यादव साथ
अखिलेश यादव को धन्यवाद देता हूं
गठबंधन के साथ स्थानीय परिस्थिति देखनी पड़ती है
कई हमारे उम्मीदवारों सपा के चिन्ह पर नहीं लड़ना चाहते
बुधनी में कलाकार कलार वर्सेस कलाकार होने जा रहा है
खुद के चुनाव लड़ने पर बोले कमलनाथ
मुझे चुनाव लड़ने का कोई शौक नहीं है : कमलनाथ
चुनाव नहीं लड़ता तो ये कहते भाग रहे है चुनाव से : कमलनाथ
छिंदवाड़ा से BJP प्रत्याशी विवेक बंटी साहू को कमलनाथ ने आइटम बताया...
उसका इतिहास पता कर लीजिए
उत्तर प्रदेश: प्रयागराज में निठारी कांड के दोषी मोनिंदर सिंह पंढेर की वकील मनीषा भंडारी ने कहा, "इलाहाबाद हाई कोर्ट ने मोनिंदर सिंह पंढेर को उसके खिलाफ दो अपीलों में बरी कर दिया है। उसके खिलाफ कुल 6 मामले थे। यहां कोली को उसके खिलाफ सभी अपीलों में बरी कर दिया गया है।"
जयपुर: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के जोधपुर और उदयपुर दौरे पर राजस्थान मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा, "बीजेपी के जितने भी बड़े नेता आएंगे उतना ही बीजेपी में बिखराव होगा। बीजेपी में अभी सफाई अभियान चल रहा है पुराने नेताओं को हटाकर नए नेताओं को खड़े करने का अभियान चल रहा है। बीजेपी अभी आपस में लड़ी रही है, राजस्थान में कांग्रेस बड़े अंतर से जीतेगी।"
पटना: TMC सांसद महुआ मोइत्रा पर रिश्वतखोरी के आरोप को लेकर भाजपा सांसद निशिकांत दुबे द्वारा लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखे जाने पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, "निशिकांत दुबे एक सम्मानित सांसद हैं, वे तथ्यों के साथ खड़े होते हैं। संसद में उनकी विश्वसनीयता है। अगर उन्होंने पत्र लिखा है तो उनकी विश्वसनीयता को नकारा नहीं जा सकता।"
भोपाल (मध्य प्रदेश): मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की पहली सूची जारी करने पर मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा, "मध्य प्रदेश की जनता को एहसास हो रहा है कि किस प्रकार उनके साथ खिलवाड़ हो रहा है और कैसे प्रदेश को चौपट बनाया गया है....बीजेपी अपनी चिंता करें हमारी चिंता न करें।"
मुंबई: टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा पर रिश्वतखोरी के आरोप को लेकर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे द्वारा लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखे जाने पर शिवसेना(UBT) सांसद संजय राउत ने कहा, "अडानी ग्रुप हो या किसी उद्योगपति को लेकर जब प्रश्न पूछा जाता है तो बीजेपी के पेट में बहुत दर्द होता है और फिर वो अनाप-शनाप आरोप लगाने लगते हैं। महुआ मोइत्रा टीएमसी की बहुत ही जुझारू नेता हैं पूरे देश में उनका नाम हैं। उनको हतोत्साहित करने की ये कोशिश है। मैं उनको जानता हूं वो ऐसे आरोप से पीछे हटने वाली नहीं हैं। ये लोग सबको बदनाम करते हैं...ये सबके ऊपर आरोप लगाते हैं। आप पीएम केयर फंड के बारे में जवाब दीजिए। राहुल गांधी ने आपसे पैसे की लेन-देन के बारे में 10 सवाल पूछा था आप उसका जवाब दीजिए। 2024 में आप सत्ता में नहीं आ रहे हैं INDIA गठबंधन आने वाली है।"
जम्मू-कश्मीर: बांदीपोरा के राजदान टॉप पर ताजा बर्फबारी हुई।
#WATCH जम्मू-कश्मीर: बांदीपोरा के राजदान टॉप पर ताजा बर्फबारी हुई। pic.twitter.com/FHUDb3sYYC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 16, 2023
भोपाल। दिल्ली से लौटे पीसीसी चीफ कमलनाथ का बड़ा बयान...
टिकट बंटवारे के बाद नेताओं की नाराजगी पर नाथ ने कहा-
4 हज़ार लोग टिकट के लिए दावेदारी कर रहे थे सबको तो टिकट नही दे सकते हैं...
कमलनाथ ने कहा सबको टिकट नही दे सकते...
कुछ तो निराश होंगे लेकिन अंत मे वो कांग्रेस का साथ देंगे...
परिवारवाद को लेकर बीजेपी के आरोपों पर नाथ ने कहा
बीजेपी अपनी चिंता करे हमारी चिंता छोड़ दे...
प्रदेश की मतदाता को एहसास हो रहा है कि मध्यप्रदेश को कैसे चौपट किया गया...
नाथ ने कहा जो लोग आना चाहें कांग्रेस में आएं...
बहुत लोग कांग्रेस में शामिल होना चाहते हैं...
लोकल संगठन जिसे स्वीकार करेगा उसे हम शामिल करेंगे...
हरियाणा: जींद में भारी बारिश हुई।
#WATCH हरियाणा: जींद में भारी बारिश हुई। pic.twitter.com/kDq1DpdvuT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 16, 2023
भोपाल
गाडरवारा से विधानसभा उम्मीदवार रहे गौतम पटेल होंगे कांग्रेस में शामिल......
सैकड़ों वाहनों के काफिले के साथ पहुंच रहे है भोपाल....
कुछ देर बाद पीसीसी में शामिल कांग्रेस में शामिल होंगे गौतम पटेल.....
चेन्नई (तमिलनाडु): इसरो के चेयरमैन एस. सोमनाथ ने भारतीय शतरंज ग्रैंडमास्टर आर प्रगनानंद से मुलाकात की।
#WATCH चेन्नई (तमिलनाडु): इसरो के चेयरमैन एस. सोमनाथ ने भारतीय शतरंज ग्रैंडमास्टर आर प्रगनानंद से मुलाकात की। pic.twitter.com/0AUb8JZHNg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 16, 2023
उत्तर प्रदेश: गाजियाबाद में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 229 (खराब) श्रेणी में है।
#WATCH उत्तर प्रदेश: गाजियाबाद में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 229 (खराब) श्रेणी में है। pic.twitter.com/U6p09fNrRy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 16, 2023
#WATCH तमिलनाडु: डिंडीगुल में हल्की बारिश हुई। pic.twitter.com/ohthClA2Oj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 16, 2023
उत्तर प्रदेश: नोएडा के सनातन धर्म मंदिर में नवरात्रि के दूसरे दिन आरती की गई।
#WATCH उत्तर प्रदेश: नोएडा के सनातन धर्म मंदिर में नवरात्रि के दूसरे दिन आरती की गई। #Navratri pic.twitter.com/B6Gj2GgUQq
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 16, 2023
इंदौर : कांग्रेस में टिकट वितरण के बाद बगावत
इंदौर-4 के प्रत्याशी राजा माधवानी का विरोध
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फूंका पुतला
नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महू नाके चौराहे पर फूंका पुतला
कांग्रेस से टिकट मांग रहे अक्षय बम के समर्थक बताए जा रहे कार्यकर्ता
बांदा (यूपी): समाजवादी पार्टी (सपा) नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा, "भारतीय संविधान कहता है कि धर्म, जाति, लिंग या जन्मस्थान के आधार पर किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं किया जा सकता है... अगर कोई हिंदू राष्ट्र की बात करता है, तो दूसरे धर्म के लोग क्यों नहीं कर सकते? हिंदू राष्ट्र की बात करने वाले लोग देश के दुश्मन हैं। हिंदू महासभा ने बहुत समय पहले हिंदू राष्ट्र की बात की थी जिसके परिणामस्वरूप भारत और पाकिस्तान बना। भारत और पाकिस्तान का बंटवारा जिन्ना की वजह से नहीं हुआ था, उनका बंटवारा इसलिए हुआ था क्योंकि हिंदू महासभा ने दो राष्ट्रों की मांग की थी। (15.10)
#WATCH बांदा (यूपी): समाजवादी पार्टी (सपा) नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा, "भारतीय संविधान कहता है कि धर्म, जाति, लिंग या जन्मस्थान के आधार पर किसी के साथ कोई भेदभाव नहीं किया जा सकता है... अगर कोई हिंदू राष्ट्र की बात करता है, तो दूसरे धर्म के लोग क्यों नहीं कर सकते? हिंदू… pic.twitter.com/gesPcyVR2e
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 16, 2023
ब्रेकिंग भोपाल-
बीजेपी में शामिल होने के बाद प्रदीप जायसवाल का पहला इंटरव्यू
IBC24 से एक्सक्लूसिव बातचीत में किया खुलासा
'पार्टी से बात हुई, बारासिवनी से ही लडूंगा चुनाव' - जायसवाल
अगली सरकार में भी कैबिनेट मंत्री बनूंगा - जायसवाल
कमलनाथ सरकार ने की उपेक्षा इसलिए बीजेपी को समर्थन दिया
बीजेपी सरकार में मेरे क्षेत्र में ज्यादा विकास हुआ
धमतरी-
जमीन विवाद को लेकर हत्या का मामला
मामले में 10 आरोपियों को किया गिरफ्तार
मृतक के सगे भाईयों ने दिया था 1 लाख का सुपारी
10 आरोपी में से 8 आरोपी रायपुर निवासी
3 वाहन, सुपारी के 70 हजार और 8 नग मोबाइल जब्त
पूर्व विधायक सोम प्रकाश गिरी का बेटा है मृतक
Bhopal breaking-
निर्दलीय विधायक प्रदीप जायसवाल सीएम हाउस पहुंचे
थोड़ी देर में बीजेपी में होंगे शामिल
कमलनाथ सरकार में खनिज मंत्री रहे प्रदीप जायसवाल
अब तक बीजेपी सरकार को बाहर से समर्थन दे रहे थे जायसवाल
एमपी के वारासिवनी से निर्दलीय विधायक हैं प्रदीप जायसवा
शिवराज जी,
मुझे आशा थी कि नवरात्रि के पवित्र दिनों में तो कम से कम आप कन्याओं से झूठ नहीं बोलेंगे। कन्या विवाह की राशि को लेकर आपने आज एक झूठा सवाल मेरी ओर उछाला।
प्रदेश की बेटियां पूछ रही हैं कि बेटियों को दिए जाने वाली कन्या विवाह राशि में शिवराज सिंह चौहान ने घोटाला क्यों किया? उन्हें नकली टीवी क्यों बांटी? सामूहिक विवाह का धोखा देकर आदिवासी बच्चियों का प्रेगनेंसी टेस्ट क्यों कराया? अपने तमाशे के लिए बेटियों के सामूहिक विवाह कई-कई महीने तक क्यों रुकवाए?
शिवराज जी, सवाल नहीं, प्रायश्चित कीजिए।