Earthquake In Bay of Bengal : बंगाल की खाड़ी में आया भूकंप, 4.4 की तीव्रता के साथ 70 की गहराई की गई दर्ज

Earthquake In Bay of Bengal : बंगाल की खाड़ी में सोमवार रात को भूकंप का झटका महसूस किया गया है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्‍मोलॉजी के अनुसार

  •  
  • Publish Date - September 11, 2023 / 07:41 AM IST,
    Updated On - September 11, 2023 / 07:41 AM IST

Earthquake

नई दिल्ली : Earthquake In Bay of Bengal : बंगाल की खाड़ी में सोमवार रात को भूकंप का झटका महसूस किया गया है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्‍मोलॉजी के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में 4.4 तीव्रता का भूकंप आया है। यह भूकंप सोमवार की रात को 1.29 बजे आया। साथ ही इसकी गहराई 70 किमी दर्ज की गई है।

यह भी पढ़ें : CG Weather Update : इन जिलों में बरसेंगे बदरा, मौसम विभाग ने जारी किया तेज बारिश के साथ बिजली गिरने का अलर्ट

एनसीएस ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी

Earthquake In Bay of Bengal :  एनसीएस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “भूकंप की तीव्रता: 4.4, 11-09-2023 को 01:29:06 पर आया, अक्षांश: 9.75 और लंबाई: 84.12, गहराई: 70 किलोमीटर, स्थान: बंगाल की खाड़ी, भारत।”

एनसीएस के आंकड़ों के मुताबिक, शनिवार को त्रिपुरा के धर्मनगर में 4.4 तीव्रता का भूकंप आया था, भूकंप 43 किलोमीटर की गहराई पर दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें : MP Weather Update : प्रदेश के इन जिलों में होगी जमकर बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट 

मोरक्को में हुई 2 हजार से ज्यादा लोगों की मौत

Earthquake In Bay of Bengal : इससे पहले, अफ्रीकी देश मोरक्को में शनिवार को आए भूकंप ने व्‍यापक तबाही मचाई थी। भूकंप में अब तक मरने वालों की संख्‍या 2 हजार से ज्‍यादा हो चुकी है। भूकंप की तीव्रता 6.8 बताई गई है। भूकंप के कारण दो हजार से ज्‍यादा लोग घायल भी हुए हैं। वहीं काफी संख्‍या में लोग बेघर हो गए हैं।

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें