गुवाहाटी, 16 जून (भाषा) असम और मेघालय समेत पूर्वोत्तर के कई हिस्सों में शुक्रवार को 4.8 तीव्रता का भूकंप आया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार पूर्वाह्न 10 बजकर 16 मिनट पर भूकंप आया जिसका केंद्र पड़ोसी बांग्लादेश के गोपालगंज में था।
अधिकारियों ने बताया कि असम के ज्यादातर हिस्सों तथा मेघालय के कई क्षेत्रों में इस भूकंप के झटके महसूस किये गये।
भूकंप से जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है।
पूर्वोत्तर अधिक भूगर्भीय हलचल वाले क्षेत्र में आता है इसलिए यहां अक्सर भूकंप आते रहते हैं।
भाषा राजकुमार पवनेश
पवनेश