Rapper Rich Homie Quan passed away
जम्मूः Eating at wedding proved to be expensive जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में एक शादी समारोह में कथित तौर पर विषाक्त भोजन के कारण दो बच्चों की मौत हो गई और 15 अन्य बीमार पड़ गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) अस्पताल उधमपुर के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संजीव शर्मा ने कहा, ‘‘बच्चों में अत्यधिक उल्टी और दस्त के लक्षण थे और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।’’
Eating at wedding proved to be expensive डॉ. शर्मा ने कहा, ‘‘वे गोरधी इलाके में एक शादी समारोह में शामिल हुए थे जिससे विषाक्त भोजन होने का संकेत मिलता है।’ अस्पताल में 15 बच्चों को भर्ती कराया गया जिनमें से दो की हालत गंभीर होने पर उन्हें जम्मू के जीएमसी अस्पताल में रेफर किया गया।
डॉ. शर्मा ने कहा, ‘‘दुर्भाग्य से अस्पताल पहुंचने पर दो बच्चों को मृत घोषित कर दिया गया।’’ समान लक्षण वाले और भी बच्चों को जम्मू के अस्पतालों में स्थानांतरित किया जा रहा है, जबकि अन्य का उधमपुर के जिला अस्पताल में इलाज जारी है।