नयी दिल्ली, 19 सितंबर (भाषा) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अपने पश्चिमी क्षेत्र विशेष निदेशक को कोलकाता स्थित पूर्वी क्षेत्र मुख्यालय का प्रमुख नियुक्त किया है। ईडी का पूर्वी क्षेत्र आरजी कर अस्पताल धन शोधन मामले और नेताओं की संलिप्तता वाले कथित भ्रष्टाचार से जुड़े अन्य मामलों सहित कई संवेदनशील और प्रमुख मामलों की जांच कर रहा है।
सीमा शुल्क और अप्रत्यक्ष कर कैडर के 2004 बैच के भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) अधिकारी सत्यव्रत कुमार को कोलकाता में ईडी के पूर्वी क्षेत्र कार्यालय का प्रमुख नियुक्त किया गया है। कुमार अब तक संघीय एजेंसी के विशेष निदेशक के रूप में कार्यरत थे और मुंबई में इसके पश्चिमी क्षेत्र का नेतृत्व कर रहे थे।
मंगलवार को यहां ईडी मुख्यालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार, पश्चिमी महानगर में कुमार की जगह पूर्वी क्षेत्र के विशेष निदेशक सुभाष अग्रवाल लेंगे।
लगभग 11 वर्षों से ईडी में अपनी जिम्मेदारियां निभा रहे कुमार ने पश्चिमी क्षेत्र में कई हाई-प्रोफाइल मामलों की जांचों का नेतृत्व किया है। इन मामलों में हीरा व्यापारी नीरव मोदी और मेहुल चोकसी के खिलाफ कथित दो अरब अमेरिकी डॉलर की बैंक धोखाधड़ी, शराब कारोबारी विजय माल्या के खिलाफ बैंक-ऋण धोखाधड़ी का मामला और महाराष्ट्र के नेताओं से जुड़े कई ‘संवेदनशील’ मामले शामिल हैं।
कुमार के नेतृत्व में ईडी के पश्चिमी क्षेत्र ने महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप मामले की भी जांच की। इस मामले में छत्तीसगढ़ के विभिन्न नेताओं और बॉलीवुड अभिनेताओं के संबंधों की जांच की जा रही है।
कुमार ने दिल्ली में ईडी के पूर्व निदेशक संजय कुमार मिश्रा के ‘स्टाफ आफिसर’ के रूप में भी काम किया।
ईडी के पूर्वी क्षेत्र का अधिकार क्षेत्र पश्चिम बंगाल के अलावा सभी पूर्वोत्तर राज्यों पर है, जबकि पश्चिमी क्षेत्र महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात और गोवा को देखता है। इन क्षेत्रों का नेतृत्व विशेष निदेशक स्तर के अधिकारी करते हैं जो दिल्ली में एजेंसी के निदेशक को रिपोर्ट करते हैं।
भाषा जितेंद्र अमित
अमित