ईडी ने तमिलनाडु टीएएसएमएसी मामले में फिर से मारे छापे

ईडी ने तमिलनाडु टीएएसएमएसी मामले में फिर से मारे छापे

  •  
  • Publish Date - May 16, 2025 / 08:58 AM IST,
    Updated On - May 16, 2025 / 08:58 AM IST

चेन्नई, 16 मई (भाषा) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने तमिलनाडु राज्य विपणन निगम (टीएएसएमएसी) से जुड़े धनशोधन मामले में राज्य में शुक्रवार को फिर छापे मारे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत टीएएसएमएसी अधिकारियों और एजेंट से जुड़े लगभग 10 स्थानों पर छापेमारी की जा रही है।

राज्य सरकार के एक निकाय के रूप में काम करने वाले टीएएसएमएसी का तमिलनाडु में शराब व्यापार पर एकाधिकार है।

ईडी ने इस मामले में मार्च में पहली बार छापेमारी की थी।

ईडी ने तब कहा था कि टीएएसएमएसी के संचालन में कथित अनियमितताएं पाई गई थीं, जिनमें निविदा प्रक्रियाओं में हेरफेरी और ‘डिस्टिलरी’ कंपनी के माध्यम से एक हजार करोड़ रुपये का लेनदेन किया गया जिसका कोई लेखा जोखा नहीं है।

भाषा यासिर शोभना

शोभना