चंदा कोचर और वेणुगोपाल धूत के मुंबई, औरंगाबाद सहित 5 आवास एवं कार्यालय में ईडी की कार्रवाई

चंदा कोचर और वेणुगोपाल धूत के मुंबई, औरंगाबाद सहित 5 आवास एवं कार्यालय में ईडी की कार्रवाई

  •  
  • Publish Date - March 1, 2019 / 07:43 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:05 PM IST

मुंबई। बैंक धोखाधड़ी से जुड़े मामले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय मुंबई और औरंगाबाद में आज आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी चंदा कोचर और वीडियोकॉन समूह के प्रवर्तक वेणुगोपाल धूत के आवास एवं कार्यालय परिसर पर छापामार कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि आज सुबह से ईडी दोनों के दफ्तर में और घरों में तलाशी ले रही है।

अधिकारियों ने बताया कि यह छापेमारी मुंबई एवं अन्य जगहों पर एक साथ की गई है। निदेशालय ने फरवरी माह में ही कोचर, उनके पति दीपक कोचर, धुत एवं अन्य के खिलाफ धनशोधन रोकथाम कानून (मनी लॉन्ड्रिंग कानून) के तहत एक आपराधिक मामला दर्ज किया था।

ज्ञात हो कि सीबीआई चंदा कोचर, उनके पति दीपक कोचर और वेणुगोपाल धूत के खिलाफ पहले ही लुकआउट नोटिस जारी कर चुकी है।ऐसे में ईडी की कार्रवाई उनकी मुश्किल और बढ़ा सकती है। बता दें कि इनके खिलाफ सीबीआई ने पिछले महीने 1875 करोड़ के भ्रष्टाचार के आरोप में केस दर्ज किया था। चंदा के कार्यकाल के दौरान वीडियोकॉन को 2009-11 के बीच छह बार लोन दिया गया था।