ED Raid Latest News: कोयला माफियाओं पर सरकार का शिकंजा!.. दो राज्यों के 40 ठिकानों पर ED की एक साथ छापेमारी, मचा हड़कंप

ED Raid in Jharkhand and West West Bengal: ईडी का रांची क्षेत्रीय कार्यालय झारखंड में 18 स्थानों पर तलाशी अभियान चला रहा है , जो कोयला चोरी और तस्करी के कई बड़े मामलों से संबंधित है, जिसमें संजय उद्योग, एलबी सिंह और अमर मंडल के रूप में पहचाने गए कुछ व्यक्तियों के मामले शामिल हैं।

  •  
  • Publish Date - November 21, 2025 / 02:06 PM IST,
    Updated On - November 21, 2025 / 02:29 PM IST

ED Raid in Jharkhand and West West Bengal || Image- ANI News File

HIGHLIGHTS
  • झारखंड-बंगाल में ईडी की बड़ी छापेमारी
  • 40 से अधिक ठिकानों पर रेड
  • कोयला चोरी से सरकार को भारी नुकसान

ED Raid in Jharkhand and West West Bengal: नई दिल्ली: कोयला माफिया नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को झारखंड और पश्चिम बंगाल में 40 से अधिक स्थानों पर एक साथ छापेमारी की कार्रवाई की है। ईडी के रांची और कोलकाता ज़ोन दफ्तरों ने इन कोल माफियाओं के खिलाफ विशेष इनपुट के आधार पर शुक्रवार तड़के से ही अलग-अलग छापेमारी शुरू कर दी। जिन ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है, उनमें संदिग्धों से जुड़े आवास, कार्यालय और अन्य स्थान शामिल हैं। ये तलाशी अभियान झारखंड और पश्चिम बंगाल के के पुलिस के साथ मिलकर की जा रही है। अधिकारियों ने नाम न छापने की शर्त पर मीडिया को बताया कि, “झारखंड और पश्चिम बंगाल में कोयला माफियाओं के खिलाफ 40 से अधिक परिसरों में यह एक साथ कार्रवाई की गई है।”

ED Raid and Action News: ‘कोयला चोरी से सरकार को बड़ा नुकसान’

ED Raid in Jharkhand and West West Bengal: ईडी का रांची क्षेत्रीय कार्यालय झारखंड में 18 स्थानों पर तलाशी अभियान चला रहा है , जो कोयला चोरी और तस्करी के कई बड़े मामलों से संबंधित है, जिसमें संजय उद्योग, एलबी सिंह और अमर मंडल के रूप में पहचाने गए कुछ व्यक्तियों के मामले शामिल हैं।

अधिकारियों ने कहा, “इन मामलों में बड़े पैमाने पर कोयला चोरी शामिल है, जिसके परिणामस्वरूप सरकार को सैकड़ों करोड़ रुपये का भारी वित्तीय नुकसान हुआ है।”
इस अभियान में नरेन्द्र खड़का, युधिष्ठिर घोष, कृष्ण मुरारी कयाल और अन्य से संबंधित परिसरों को कवर किया जा रहा है। हालांकि, ईडी का कोलकाता क्षेत्रीय कार्यालय अवैध कोयला खनन, अवैध परिवहन और कोयला भंडारण मामले के संबंध में पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर, पुरुलिया, हावड़ा और कोलकाता जिलों में 24 परिसरों की तलाशी ले रहा है।

इन्हें भी पढ़ें:

FAQ 1: ईडी की छापेमारी किन राज्यों में हुई?

छापेमारी झारखंड और पश्चिम बंगाल में एक साथ 40 से अधिक स्थानों पर हुई।

FAQ 2: यह कार्रवाई किस मामले से संबंधित है?

अवैध कोयला खनन, तस्करी और कोयला चोरी से जुड़े मामलों की जांच के तहत छापेमारी हुई। FAQ 3: कोयला चोरी से सरकार को कितना नुकसान हुआ? अधिकारियों के अनुसार, कोयला चोरी से सरकार को सैकड़ों करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।

FAQ 3: कोयला चोरी से सरकार को कितना नुकसान हुआ?

अधिकारियों के अनुसार, कोयला चोरी से सरकार को सैकड़ों करोड़ रुपये का नुकसान हुआ।