Panama Papers Leak मामले में ऐश्वर्या राय बच्चन को ED का समन, होगी पूछताछ

बता दें कि पनामा पेपर लीक मामले में एक कंपनी के लीगल दस्तावेज लीक हुए थे। जिसमें 424 भारतीयों के विदेशी बैंकों में खाते होने का पता चला हैं।

  •  
  • Publish Date - December 4, 2022 / 04:39 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:40 PM IST

नई दिल्ली। पनामा पेपर्स लीक मामले में ऐश्वर्या राय बच्चन को प्रवर्तन निदेशालय का समन मिला है। जिसमें उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया है। बता दें कि पनामा पेपर लीक मामले में एक कंपनी के लीगल दस्तावेज लीक हुए थे।

हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

जिसमें पता चला कि 424 भारतीयों के विदेशी बैंकों में खाते होने का पता चला हैं। इनमें कई राजनेताओं के साथ-साथ फिल्मी सितारों के नाम भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें:  52 जिलों में श्रीरामचरित मानस अयोध्या कांड पर होगी ऑनलाइन परीक्षा, ज्यादा अंक पाने वाले परीक्षार्थियों को कराई जाएगी अयोध्या की यात्रा

वहीं एक बार फिर ऐश्वर्या राय बच्चन को ईडी का समन जारी होने से पनामा पेपर लीक मामला फिर से गरमाया गया है। बता दें कि ऐश्वर्या राय बच्चन को दो बार पहले भी बुलाया गया था, लेकिन दोनों ही बार उन्होंने नोटिस को स्थगित करने की गुजारिश की थी। ये गुजारिश पनामा पेपर्स लीक की जांच कर रही स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम के समक्ष की गई थी।

यह भी पढ़ें:  पंचायत चुनाव में OBC आरक्षण पर रोक के बाद गरमाई सियासत, BJP-Congress एक दूसरे पर लगा रहे आरोप