हैदराबाद, 17 जनवरी (भाषा) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूर्व सांसद विजयसाई रेड्डी को आंध्र प्रदेश में पिछली वाईएसआरसीपी सरकार के दौरान हुए 3,500 करोड़ रुपये के कथित शराब घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में पूछताछ के लिए तलब किया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि वाईएसआरसीपी के 68 वर्षीय नेता को 22 जनवरी को यहां ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय में पेश होने के लिए कहा गया है, जहां धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत उनका बयान दर्ज किया जाएगा।
अधिकारियों ने कहा कि विजयसाई रेड्डी से आंध्र प्रदेश में 2019 से 2024 के बीच लागू की गई शराब नीति के बारे में पूछताछ किए जाने की संभावना है।
विशेष जांच टीम (एसआईटी) द्वारा दर्ज की गई प्राथमिकी में उनका नाम आरोपी के रूप में लिया गया है। इसमें आरोप लगाया गया है कि व्यापार से प्राप्त अवैध धन उनके माध्यम से पूर्व मुख्यमंत्री एवं वाईएसआरसीपी नेता वाई एस जगन मोहन रेड्डी को हस्तांतरित किया गया था।
पूर्व मुख्यमंत्री ने दावा किया है कि यह मामला ‘‘राजनीतिक साजिश’’ से जुड़ा है।
संघीय जांच एजेंसी ने एसआईटी की शिकायत का संज्ञान लेते हुए कथित घोटाले की जांच हेतु सितंबर 2025 में पीएमएलए के तहत मामला दर्ज किया था।
पुलिस ने इस मामले में अब तक तीन आरोपपत्र दायर किए हैं और गिरफ्तार किए गए लोगों में वाईएसआरसीपी के लोकसभा सदस्य पी वी एम रेड्डी प्रमुख हैं।
इसने आरोपपत्र में कहा है कि जगन मोहन रेड्डी उन लोगों में से एक थे जिन्हें औसतन 50 करोड़ से 60 करोड़ रुपये प्रति माह की रिश्वत मिलती थी। हालांकि, पूर्व मुख्यमंत्री को उक्त शिकायत में आरोपी के रूप में नामित नहीं किया गया है।
भाषा
नेत्रपाल अविनाश
अविनाश