आरएसएस शताब्दी वर्ष: कर्नाटक में 3,000 से अधिक हिंदू सम्मेलन किए जाएंगे

आरएसएस शताब्दी वर्ष: कर्नाटक में 3,000 से अधिक हिंदू सम्मेलन किए जाएंगे

  •  
  • Publish Date - January 17, 2026 / 11:24 PM IST,
    Updated On - January 17, 2026 / 11:24 PM IST

बेंगलुरु, 17 जनवरी (भाषा ) राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस) के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में राज्य भर में 3,000 से अधिक हिंदू सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। आयोजन समिति ने शनिवार को यह जानकारी दी।

हिंदू समाजोत्सव या हिंदू सम्मेलन कार्यक्रम 18 जनवरी से एक फरवरी, 2026 तक राज्य भर के ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों (वार्ड स्तर) में आयोजित किए जाएंगे।

इस संबंध में हिंदू समाजोत्सव समिति ने एक विज्ञप्ति में कहा, “हिंदू समाजोत्सव या हिंदू सम्मेलन कार्यक्रम 3,000 से अधिक स्थानों पर किए जाएंगे, जिनमें लाखों नागरिक भाग लेंगे। उत्तरी कर्नाटक क्षेत्र में हिंदू सम्मेलन 28 फरवरी तक जारी रहेगा।”

कार्यक्रम का आयोजन तालुका स्तर पर स्थानीय समिति द्वारा किया जाएगा।

भाषा जितेंद्र नेत्रपाल

नेत्रपाल