बढ़ सकती है रॉबर्ट वाड्रा की मुश्किलें, बीकानेर लैंड डील केस में ईडी ने भेजा समन

बढ़ सकती है रॉबर्ट वाड्रा की मुश्किलें, बीकानेर लैंड डील केस में ईडी ने भेजा समन

  •  
  • Publish Date - November 30, 2018 / 09:18 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:01 PM IST

नई दिल्ली। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उन्हें बीकानेर लैंड डील मामले में समन भेजा है। हालांकि इस मामले में ईडी के मुख्य निशाने पर आयकर विभाग के अधिकारी हैं। आरोप है कि आयकर विभाग ने भूषण पावर एंड स्टील कंपनी को 500 करोड़ की आय पर टैक्स की राहत दी थी।

बताया गया, ये राहत इसलिए दी गई थी क्योंकि भूषण पावर एंड स्टील कंपनी ने रॉबर्ट वाड्रा की कंपनी से जमीन खरीदने वाली कंपनी को जमीन खरीदने के लिए छह करोड़ रुपए का लोन दिया था। ईडी ने जब इस मामले में आयकर विभाग से फाइल मांगी तो जवाब में कहा गया कि दस्तावेज जल गए।

यह भी पढ़ें : योगी आदित्यनाथ के बयान पर अमरजीत भगत का कटाक्ष- बीजेपी का काम उन्माद फैलाना, अब हनुमानजी भी नहीं करेंगे मदद 

आरोप है कि 2011 में आयकर विभाग ने भूषण पावर एंड स्टील की आय का आकलन कर जवाब मांगा था। इसके बाद ही भूषण पावर एंड स्टील ने रॉबर्ट वाड्रा की जमीन खरीदने के लिए एलीजीनी कंपनी को लोन दिया था। इसी लोन के बाद आयकर विभाग ने कथित तौर पर भूषण पावर एंड स्टील की याचिका सेटेलमेंट कमीशन के सामने मंजूर हो गई। अब आयकर विभाग के अधिकारियों से प्रवर्तन निदेशालय पूछताछ कर सकता है।