एअर इंडिया के दुर्घटनाग्रस्त विमान का ब्लैक बॉक्स बरामद करने के प्रयास जारी: अधिकारी

एअर इंडिया के दुर्घटनाग्रस्त विमान का ब्लैक बॉक्स बरामद करने के प्रयास जारी: अधिकारी

  •  
  • Publish Date - June 13, 2025 / 04:14 PM IST,
    Updated On - June 13, 2025 / 04:14 PM IST

अहमदाबाद, 13 जून (भाषा) अहमदाबाद में एक दिन पहले दुर्घटनाग्रस्त हुई एअर इंडिया की उड़ान एआई 171 के ‘ब्लैक बॉक्स’ को बरामद करने के प्रयास जारी हैं, क्योंकि इसके विश्लेषण से हादसे के कारणों के बारे में महत्वपूर्ण सुराग मिलेंगे। पुलिस और अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अहमदाबाद अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि हवाई अड्डे के पास मेघाणी नगर में, दुर्घटना स्थल पर मलबे में ब्लैक बॉक्स ढूंढने के लिए ‘मेटल कटर’ जैसे विशेष उपकरणों के साथ एक टीम तैनात की गई है। बृहस्पतिवार दोपहर बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान इसी स्थान पर दुर्घटनाग्रस्त हुआ था।

पुलिस उपायुक्त (जोन 4) कानन देसाई ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘ब्लैक बॉक्स ढूंढने का काम जारी है।’’

उन्होंने स्पष्ट किया कि विमान का ‘डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर’ जैसी कोई चीज नहीं मिली है।

सूत्रों ने बताया कि बी जे मेडिकल कॉलेज छात्रावास, जहां विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था, के सीसीटीवी कैमरों के डीवीआर (डिजिटल वीडियो रिकॉर्डर) को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।

डीवीआर एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है जो सीसीटीवी कैमरों से वीडियो फुटेज रिकॉर्ड और संग्रहीत करता है।

अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि उन्हें विमान के ब्लैक बॉक्स का पता लगाने में मदद करने के लिए कहा गया है।

उप प्रमुख अग्निशमन अधिकारी ध्रुमित गांधी ने बताया, ‘‘हमारी टीम ब्लैक बॉक्स बरामद करने में फोरेंसिक और नागरिक उड्डयन विशेषज्ञों की मदद कर रही है। टीम ‘मेटल कटर’ जैसे विशेष उपकरणों से लैस है।

ब्लैक बॉक्स एक छोटा सा उपकरण होता है जो उड़ान के दौरान विमान के बारे में जानकारी रिकॉर्ड करता है। यह विमानन दुर्घटनाओं की जांच में मदद करता है।

लंदन जा रहा एअर इंडिया का विमान, बृहस्पतिवार दोपहर 1:39 बजे अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद मेघाणी नगर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। विमान में दो पायलट और चालक दल के 10 सदस्यों सहित 242 लोग सवार थे। यात्रियों में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी भी थे।

दुर्घटना में, 265 लोगों की मौत हो गई, जिनमें विमान में सवार 241 लोग भी शामिल हैं। हादसे में, विमान में सवार केवल एक व्यक्ति जीवित बचा है।

भाषा सुभाष पवनेश

पवनेश