Tonk Banas River Accident: पिकनिक मनाने गए आठ युवक नदी में उतरे, डूबने से सभी की मौत, मचा हड़कंप
Tonk Banas River Accident: पिकनिक मनाने गए आठ युवक नदी में उतरे, डूबने से सभी की मौत, मचा हड़कंप
Agra Road Accident News| Photo Credit: IBC24 File Photo
- हादसे में 8 युवकों की मौत, सभी जयपुर के हसनपुरा से थे
- 3 युवक सुरक्षित बचाए गए, जिनका इलाज जारी है
- घटना स्थल: टोंक जिले में बनास नदी का पुराना पुल क्षेत्र
जयपुर: Tonk Banas River Accident राजस्थान के टोंक जिले में आठ युवकों की मंगलवार को बनास नदी में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। टोंक के जिला पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने बताया कि जयपुर से 11 युवक पिकनिक मनाने टोंक की बनास नदी के पास पहुंचे थे। इसी दौरान यह हादसा हो गया और आठ युवक डूब गए। इन सभी युवकों की उम्र 25 से 30 साल के बीच थी।
Tonk Banas River Accident हादसा बनास नदी पुराने पुल के पास कच्चा बंधा के समीप हुआ। उन्होंने बताया कि तीन युवकों को स्थानीय लोगों ने सुरक्षित निकाल लिया गया। एक अधिकारी के अनुसार ये जयपुर के हसनपुरा इलाके के रहने वाले थे। उनके परिजनों से संपर्क किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अभी यह पता लगाया जा रहा है कि हादसा कैसे हुआ। उन्होंने बताया कि तीन युवकों का इलाज चल रहा है और उनकी हालत स्थिर है।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हादसे पर शोक जताया और अधिकारियों को त्वरित रूप से राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं। शर्मा ने ‘एक्स’ पर लिखा,‘‘टोंक जिले में स्थित बनास नदी में युवकों की डूबने से हुई मृत्यु का समाचार अत्यंत दुखद और पीड़ादायक है। घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन के अधिकारियों को त्वरित रूप से राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं।’’ उन्होंने लिखा,‘‘ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति तथा शोकाकुल परिजनों को यह अपार दुःख सहने की शक्ति दें। ॐ शांति!’’

Facebook



