‘एक बिहारी सौ बीमारी…प्रदेश को बनाना है बिहारी मुक्त’ बिहारियों को लेकर TMC विधायक ने दिया विवादित बयान

बिहारियों को लेकर TMC विधायक ने दिया विवादित बयान! ek Bihari 100 bimari TMC MLA manoranjan byapari Controversial Statement

‘एक बिहारी सौ बीमारी…प्रदेश को बनाना है बिहारी मुक्त’ बिहारियों को लेकर TMC विधायक ने दिया विवादित बयान
Modified Date: November 29, 2022 / 08:36 pm IST
Published Date: March 15, 2022 9:49 pm IST

कोलकाता: ek Bihari 100 bimari  बिहार देश का ऐसा राज्य है, जहां के लोग हर राज्य में मिलेंगे। लेकिन कई राज्य ऐसे हैं, जहां के नेता अक्सर बिहारियों को लेकर बयानबाजी करते रहते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में टीएमसी विधायक मनोरंजन व्‍यापारी ‘एक बिहारी सौ बीमारी’ कहते हुए नजर आ रहे हैं। बंगाल विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी (Suvendu Adhikari) ने मनोरंजन व्‍यापारी का वीडियो शेयर किया है और आसनसोल से टीएमसी के उम्मीदवार शुत्रुघ्न सिन्हा से सवाल किया है। बता दें कि इसके पहले भी मनोरंजन व्यापारी अपने बयानों के लिए सुर्खियों में रहे हैं और कई बार पार्टी नेताओं की ही आलोचना की है।

Read More: भोपाल से पकड़े गए आतंकियों ने किया बड़ा खुलासा, लॉकडाउन के दौरान दलालों को 4000 रुपए देकर भारत में हुए थे दाखिल

ek Bihari 100 bimari  टीएमसी विधायक ने कहा, “बंगाल में का बा, अबे बंगाल में कुछ नहीं है तो जा बिहार, यहां क्‍यों बैठा है। तुमलोगों को किसने कहा यहां बसने, बिहार में सब बा तो जो। उन्‍होंने कहा कि मातभाषा और मातृभूमि से प्रेम है तो खुदीराम बोस के आग को जलाना पड़ेगा। जोर से नारा लगाना पड़ेगा, एक बिहारी सौ बीमारी। बीमारी नहीं चाहिए। बंगाल को बीमारीमुक्‍त करिए।

 ⁠

Read More: ट्रैक्टर और ट्रक में जबरदस्त भिड़ंत, हादसे में 4 लोगों की दर्दनाक मौत, 15 से ज्यादा लोग घायल 

शुभेंदु अधिकारी ने वी‍डियो ट्वीट कर मनोरंजन व्‍यापारी का बयान शेयर किया है जिसमें वे कह रहे हैं, एक बिहारी सौ बीमारी, बीमारी नहीं चाहिए। बंगाल को बीमार मुक्‍त करिए। शुभेंदु अधिकारी ने वीडियो शेयर कर बिहारी बाबू शत्रुघ्‍न सिन्‍हा पर तंज कसते हुए सवाल किया है। उन्‍होंने पूछा है कि वे अपने नए राजनैतिक सहकर्मी के इन वाहियात बयानों पर क्‍या बयान देंगे। जब वे आसनसोल में चुनावी प्रचार के लिए जाएंगे। शुभेंदु अधिकारी ने लिखा है, कोलकाता बुक फेयर में हाल ही में ऐसे भड़काउ बात कहते तृणमूल विधायक मनोरंजन व्‍यापारी। पहले बिहार और उत्‍तर प्रदेश के लोगों को बहिरागत कहती हैं इनकी नेतृ और अब ये।

Read More: दुकान के सामने ​सिगरेट पीने से किया मना तो बौखलाया युवक, दोस्तों के साथ मिलकर दुकानदार को बेरहमी से पीटा, फ्रैक्चर हुआ पैर

दूसरी ओर मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बिहार के पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक नंदकिशोर यादव ने कहा है कि बिहार के लोग गरीब हो सकते हैं लेकिन परीश्रमी हैं। बंगाल को बनाने में हमारी अहम भूमिका रही। तृणमूल कांग्रेस के विधायक का बयान उनकी ओछी मानसिकता को दर्शाता है। राजद प्रवक्‍ता भाई वीरेंद्र ने कहा कि उन्‍होंने बयान सुना नहीं है लेकिन ऐसा बोला तो यह बयान गलत है। यह निंदनीय है। बिहार अगर नहीं है तो देश में कामगार नहीं मिलेंगे। माले विधायक मनोज मंजिल ने कहा कि बिहारी होने पर गर्व है, वे गलत बोल रहे हैं उनपर कार्रवाई होनी चाहिए।

Read More: हाथों की इस लकीर में छिपा होता है बुलंद तकदीर का राज, दिलाता है बेहिसाब दौलत


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"