मौत के मुंह से निकल आया ये शख्स, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर कही ये बात, देखें वीडियो | Elderly fell while boarding a moving train, Union Minister Piyush Goyal twee video

मौत के मुंह से निकल आया ये शख्स, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर कही ये बात, देखें वीडियो

मौत के मुंह से निकल आया ये शख्स, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर कही ये बात, देखें वीडियो

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:57 PM IST, Published Date : July 3, 2021/12:34 pm IST

प्रयागराज, उत्तरप्रदेश। चलती ट्रेन से उतरने के दौरान एक शख्स का पैर फिसल गया और ट्रेन की चपेट में आ गया। लेकिन कहते हैं ना ‘जाको राखे साइयां मार सके न कोए’, यह कहावत इस घटना पर एकदम फिट बैठता है। पैर फिसलने से ट्रेन के नीचे आए यह शख्स मौत को मात देकर बच गया। इस घटना में एक खरोच तक नहीं आई।

Read More News:  पिता और भाइयों ने अपने ही घर की बेटी को पेड़ पर लटकाकर डंडों से पीटा, चीखती रही, मिन्नतें करती रही लेकिन किसी का दिल नहीं पसीजा

प्रयागराज रेलवे स्टेशन में हुई इस घटना का वीडियो केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है। वीडियो में एक बुजुर्ग यात्री चलती ट्रेन से उतरने के प्रयास में फिसल गया और ट्रेन की चपेट में आ गया। इस दौरान प्लेटफार्म नंबर चार पर खड़े रेलवे पुलिस फोर्स के जवान ने फुर्ती से बुजुर्ग यात्री का हाथ पकड़ लिया और उसकी जान बच गई।

<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”hi” dir=”ltr”>प्रयागराज स्टेशन पर चलती ट्रेन से उतरने का प्रयास कर रहे यात्री की जान RPF कर्मचारी की सतर्कता ने बचायी। <br><br>चलती ट्रेन से उतरने का प्रयास जानलेवा साबित हो सकता है। आपका ऐसा व्यवहार आपके परिवार के लिये दुख का बड़ा कारण बन सकता है। नियमों का पालन करें, और सुरक्षित रहें। <a href=”https://t.co/kkHuRVPs07″>pic.twitter.com/kkHuRVPs07</a></p>&mdash; Piyush Goyal (@PiyushGoyal) <a href=”https://twitter.com/PiyushGoyal/status/1411001585212170242?ref_src=twsrc%5Etfw”>July 2, 2021</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

Read More News: पुलिस का एक चेहरा ऐसा भी ! पिता की मौत के बात धूमधाम से कराई गरीब बेटी की शादी, थाना प्रभारी ने पिता की तरह निभाए सारे फर्ज 

जानकारी के अनुसार दिल्ली से डिब्रूगढ़ को जाने वाली ब्रह्मपुत्र स्पेशल शुक्रवार की सुबह 7 बजकर 52 मिनट पर प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर आकर खड़ी हुई। 8 बजकर पांच मिनट पर रवाना हुई। इस दौरान पलक झपकते ही ट्रेन ने गति पकड़ ली। इतने में एक व्यक्ति बोगी नंबर एस-4 से चलती ट्रेन से उतरने का प्रयास करने लगा। उसका संतुलन बिगड़ा और ट्रेन की चपेट में आ गया। ये सब देख वहां खड़े आरपीएफ जवान दिनेश कुमार राय ने उसे पकड़कर खींच लिया।

Read More News: बड़ी राहत.. गर्भवती महिलाएं लगवा सकेंगी कोरोना वैक्सीन, स्वास्थ्य मंत्रालय ने दे दी मंजूरी 

मौत को इतना करीब देखकर कानपुर देहात के रहने वाले यात्री पूरण लाल राजपूत की जैसे सांसे थम गई हो। वह काफी देर तक बदहवाश सा पड़ा रहा। उसे प्राथिमक उपचार दिया गया। काफी देर बाद वह नार्मल हो पाया।

 
Flowers