Announcement for SIR Today: देशभर में SIR के लिए ऐलान आज!.. चुनाव आयोग आज करेगी प्रेसवार्ता, जानें किन राज्यों में होगा मतदाता सूची का पुनरीक्षण

मतदाता सूची को ठीक करने का काम अगले साल मार्च तक पूरा कर लिया जाएगा। मार्च के बाद दूसरे चरण का एसआईआर शुरू होगा, जिसमें पहाड़ी राज्य और बाकी सभी राज्य शामिल होंगे। चुनाव आयोग उन राज्यों में अभी एसआईआर नहीं करेगा, जहां स्थानीय निकाय चुनाव हो रहे हैं या जल्द होने वाले हैं, क्योंकि वहां चुनावी मशीनरी व्यस्त रहती है।

  •  
  • Publish Date - October 27, 2025 / 10:26 AM IST,
    Updated On - October 27, 2025 / 10:26 AM IST

Announcement for SIR Today || Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • आज शाम 4:15 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस
  • पहले चरण में पांच राज्यों में एसआईआर
  • मार्च तक मतदाता सूची संशोधन पूरा होगा

Announcement for SIR Today: नई दिल्ली: भारत निर्वाचन आयोग सोमवार शाम को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगा और पूरे देश में मतदाता सूची के विशेष गहन संशोधन की तारीखों का ऐलान करेगा। यह घोषणा शाम 4:15 बजे होगी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार, निर्वाचन आयुक्त सुखबीर सिंह संधु और विवेक जोशी पूरी जानकारी साझा करेंगे।

पहले चरण में शामिल होंगे ये राज्य

बता दें कि पहले चरण में असम, तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल और पश्चिम बंगाल शामिल होंगे, जहां अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। इसके अलावा सात-आठ अन्य राज्यों में भी एसआईआर शुरू हो सकता है, जिनमें उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ जैसे राज्य भी हो सकते हैं। चुनाव आयोग के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार, उन राज्यों में पहले चरण में एसआईआर का काम शुरू होगा, जहां 2026 में चुनाव होने हैं। एसआईआर के दौरान चुनाव आयोग घर-घर जाकर लोगों की जानकारी जुटाएगा, वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने या हटाने के दावे और आपत्तियों को निपटाएगा। इसके अलावा वोटर के फोटो पहचान पत्र में जरूरी बदलाव और अपडेट भी किए जाएंगे। पहले चरण के बाद बाकी राज्यों को धीरे-धीरे शामिल किया जाएगा, ताकि पूरे देश में यह प्रक्रिया एक जैसी और व्यवस्थित तरीके से पूरी हो।

मार्च तक पूरा कर लिया जाएगा मतदाता सूची को ठीक करने का काम

Announcement for SIR Today: मतदाता सूची को ठीक करने का काम अगले साल मार्च तक पूरा कर लिया जाएगा। मार्च के बाद दूसरे चरण का एसआईआर शुरू होगा, जिसमें पहाड़ी राज्य और बाकी सभी राज्य शामिल होंगे। चुनाव आयोग उन राज्यों में अभी एसआईआर नहीं करेगा, जहां स्थानीय निकाय चुनाव हो रहे हैं या जल्द होने वाले हैं, क्योंकि वहां चुनावी मशीनरी व्यस्त रहती है। ऐसे राज्यों में एसआईआर दूसरे और अंतिम चरण में होगा। बिहार में मतदाता सूची का एसआईआर पहले ही पूरा हो चुका है। वहां लगभग 7.42 करोड़ नामों वाली अंतिम सूची 30 सितंबर को जारी कर दी गई थी। बिहार में दो चरणों में मतदान 6 और 11 नवंबर को होगा और नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।

इन्हें भी पढ़ें:

बिहार चुनाव से राहुल गांधी ने बनाई दूरी, फैसले से कांग्रेस के नेता हुए हैरान, उम्मीदवार कर रहे प्रचार की मांग 

सीनियर एथलीट चैंपियनशिप 2025 में छत्तीसगढ़ की बेटी ने लहराया परचम, थोटा संकीर्तना ने 800 मीटर दौड़ में जीता कास्य पदक

Q1. SIR की घोषणा कब होगी?

SIR की घोषणा आज शाम 4:15 बजे चुनाव आयोग की प्रेसवार्ता में होगी।

Q2. पहले चरण में किन राज्यों में SIR होगा?

असम, तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल और पश्चिम बंगाल पहले चरण में शामिल हैं।

Q3. मतदाता सूची संशोधन कब तक पूरा होगा?

मतदाता सूची का गहन संशोधन कार्य मार्च 2026 तक पूरा किया जाएगा।