Election Results Live on Multiplex and Theatre
मुम्बई: देशभर में लोकसभा चुनाव के सभी चरण के मतदान पूरे हो चुके है। एक जून यानी कल आखिरी और सातवें चरण का मतदान संपन्न हुआ। अब सभी को चार जून मंगलवार को जारी होने वाले परिणाम का इंतज़ार हैं।
वैसे तो यह परिणाम टी चैनलों और रेडियों के साथ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाइव् प्रसारित होंगे लेकिन महाराष्ट्र में इन नतीजों को सिनेमाघरों में दिखाए जाने की तैयारी कर ली गई हैं।
दरअसल मल्टीप्लेक्स चेन मूवीमैक्स ने लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों को मुंबई सहित महाराष्ट्र के अपने सिनेमाघरों में लाइव दिखाने का फैसला किया गया है। चुनाव परिणाम 2024 नामक छह घंटे लंबे शो के लिए पेटीएम पर बुकिंग शुरू हो गई है, जो सुबह 9 बजे शुरू होगा। इससे पहले राम लला की प्राण प्रतिष्ठा को भी इस चेन पर लाइव दिखाया गया था, जिसका दर्शकों की तरफ से बेहतरीन रिस्पांस मिला था।