सिलीगुड़ी में ट्रेन की चपेट में आने से हाथी की मौत

सिलीगुड़ी में ट्रेन की चपेट में आने से हाथी की मौत

  •  
  • Publish Date - May 11, 2017 / 06:51 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:23 PM IST

सिलीगुड़ी में ट्रेन की चपेट में आकर एक हाथी की मौत हो गई।हादसा देर रात किरणचंद्रा चाय बागान इलाके के पास का है। जब ट्रेन यहां से गुजर रही थी तो अचानक रात के अंधेरे में हाथी रेलवे ट्रैक पर आ गया और ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। 

हाथी की मौत के बाद लोगों ने वन विभाग को हादसे की जानकारी दी, जिसके बाद कर्मचारी मौके पर पहुंचे। हाथी के शव को देखने के लिए इलाके के लोगों का जमावड़ा लग गया। लोगों ने अपनी संवेदना दिखाते हुए फूल-मालाएं डालकर हाथी को अंतिम विदाई दी।