हाथियों के झुंड ने 50 एकड़ में लगी फसल को किया बर्बाद

हाथियों के झुंड ने 50 एकड़ में लगी फसल को किया बर्बाद

  •  
  • Publish Date - March 1, 2021 / 11:43 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:18 PM IST

कोडरमा, एक मार्च (भाषा) झारखंड के कोडरमा में जयनगर प्रखंड के कई गांवों मे जंगली हाथियों के झुंड ने पिछले दो दिनों में लगभग पचास एकड़ भूमि में लगी खड़ी फसल को बर्बाद कर दिया है।

वन विभाग के अधिकारियों ने घटना की पुष्टि करते हुए सोमवार को बताया कि जंगली हाथियों के झुंड ने हजारीबाग तथा कोडरमा जिले के सीमा क्षेत्र में खरपोका सहित कई गांवों में खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचाया है और वन विभाग किसानों को हुए नुकसान का आकलन कर रहा है।

पुलिस ने बताया कि हाथियों ने लगभग 50 एकड़ में लगी फसल को रौंद दिया है। हाथियों ने गन्ने की फसल को मुख्य रूप से निशाना बनाया है।

इससे पूर्व खरपोका गांव में शनिवार देर रात हाथियों का झुंड घुस आया और खेतों में लगी फसल को बर्बाद कर दिया।

हाथियों के झुंड से ग्रामीणों में भय का माहौल व्याप्त है। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे वन विभाग के पदाधिकारी व कर्मचारियों ने हाथियों को भगाने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली है।

घटना की सूचना मिलने के बाद जयनगर थाना प्रभारी अब्दुल्ला खान, सहायक अवर निरीक्षक कृष्णा राम, लोकनाथ मेहता, वनपाल मनोज मरांडी, स्नेह दिया, सीताराम यादव खरपोका गांव पहुंचे तथा मामले की जानकारी ली।

भाषा, संवाद, इन्दु धीरज

धीरज