दशहरा मेला में हाथी का तांडव, कई वाहनों को पलटा, पंडाल क्षतिग्रस्त, मच गई अफरा-तफरी

Elephant orgy in Dussehra fair, many vehicles overturned, pandal damaged, chaos ensued

  •  
  • Publish Date - October 15, 2021 / 12:22 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:58 PM IST

आजमगढ़, यूपी।  दशहरा मेला के दौरान एक हाथी बेकाबू हो गया। इसके बाद उसने जमकर तांडव मचाया। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के जगदीशपुर बाजार का ये मामला है। यहां मेले में हाथी को लाया गया था।

पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में लोगों को चुन-चुनकर निशाना बना रहे हैं आतंकवादी- RSS प्रमुख मोहन भागवत

मेले में मौजूद लोगों ने गुस्साए हाथी से बचते हुए किसी तरह से भागकर अपनी जान बचाई। पता चला कि आयोजकों ने मेले की शोभा बढ़ाने के लिए हाथी को बुलाया लेकिन अचानक से वह बेकाबू हो गया और जमकर उत्पात मचाया।

पढ़ें- पूर्व कांग्रेस विधायक का निधन, लंबे वक्त से बीमार चल रहे थे कांती कोली

गाड़ियों को उसने पलट दिया, पंडाल तहस-नहस कर दिया। घंटों बाद कड़ी मशक्कत के बाद महावत ने किसी तरीके से हाथी पर काबू पाया। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है लेकिन संपत्ति का नुकसान हुआ है।

पढ़ें- देश में 216 दिनों में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या सबसे कम, 16,862 नए केस

बताया जा रहा है कि हाथी अचानक  बेकाबू हो गया, वह महावत के नियंत्रण से बाहर हो गया और मेले में मौजूद दर्जनों वाहनों और कई पंडाल को क्षतिग्रस्त कर दिया।