गोलाघाट (असम), 16 जुलाई (भाषा) असम के गोलाघाट जिले के बोकाखाट में एक हथिनी ने 14 वर्षीय किशोर की कथित तौर पर जान ले ली जिसके बाद उसे काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान (केएनपी) के अधिकारियों को सौंप दिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 304 (ए) (लापरवाही से मौत) का मामला दर्ज कर हथिनी और उसके आठ महीने के बच्चे को सुरक्षित रखने के लिए उद्यान के अधिकारियों को सौंप दिया।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हथिनी ‘डुलुमोनी’ ने दो दिन पहले बिट्टू गौड़ को कथित तौर पर कुचलकर मार दिया। इसके बाद पुलिस ने हथिनी और उसके बच्चे को अपने कब्जे में लेकर मामला दर्ज किया।
इस बारे में जब केएनपी के निदेशक पी शिवकुमार से संपर्क किया गया तो उन्होंने पीटीआई-भाषा को बताया कि ऐसा हुआ होगा कि किशोर ने हथिनी के बच्चे को छेड़ा होगा, जिसे देख गुस्से में आकर हथिनी ने उसकी जान ले ली।
ऐसी खबर है कि पिछले साल भी कथित तौर पर एक व्यक्ति की जान लेने वाली यह हथिनी पूर्व विधायक जितेन गोगोई की है।
भाषा स्नेहा मानसी
मानसी