Delhi Airport News | Photo Credit: IBC24
नई दिल्ली: Delhi Airport News देश की राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, यहां एक फ्लाइट से अचानक धुआं निकलने लगा। जिसके बाद एयरपोर्ट पर देखते ही देखते लोगों के बीच अफरातफरी मच गई। घटना को देखते हुए एयरपोर्ट पर आपातकाल घोषित कर दिया गया।
Delhi Airport News सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, ‘दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (IGI) हवाई अड्डे पर दोपहर करीब 3:50 बजे बैंकॉक से मॉस्को जा रही एयरोफ्लोट फ्लाइट SU 273 के केबिन में धुआं निकलने की सूचना के बाद पूर्ण आपातकाल घोषित कर दिया गया। इस फ्लाइट में करीब 425 यात्री सवार थे। सभी सुरक्षित हैं’
A full emergency was declared at Delhi’s Indira Gandhi International (IGI) airport at around 3:50 pm for an Aeroflot flight SU 273 from Bangkok to Moscow as fumes reported in the cabin. There were around 425 passengers. All are safe: Delhi Airport Sources
— ANI (@ANI) May 6, 2025