Jammu and Kashmir Encounter News: जवानों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़, तीन आतंकी ढेर, इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी

  •  
  • Publish Date - April 12, 2025 / 07:25 AM IST,
    Updated On - April 12, 2025 / 07:27 AM IST

Jammu and Kashmir Encounter News| Photo Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में जवानों के हाथ बड़ी सफलता लगी है।
  • यहां सेना के जवानों और आतंकीयों के बीच मुठभेड़ में तीन आतंकियों को ढेर कर दिया गया है।
  • ऑपरेशन के दौरान दोनों ओर से जमकर गोलियां चलाई गईं।

श्रीनगर: Jammu and Kashmir Encounter News: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में जवानों के हाथ बड़ी सफलता लगी है। यहां सेना के जवानों और आतंकीयों के बीच मुठभेड़ में तीन आतंकियों को ढेर कर दिया गया है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार ऑपरेशन के दौरान दोनों ओर से जमकर गोलियां चलाई गईं, इसी गोलीबारी में तीन आतंकवादी मारे गए। सुरक्षबल के जवान 9 अप्रैल से सर्च अभियान चला रहे हैं। इसी अभियान के तहत सर्चिंग पर निकले जवानों और ारणकियों के बीच मुठभेड़ हुई और तीन आतंकी मारे गए।

यह भी पढ़ें: Florida Plane Crash Live Video: भयंकर विमान हादसे का Live Video आया सामने.. 3 की दर्दनाक मौत, टेकऑफ के बाद हाइवे के पास गिरा

गुरूवार को भी हुई थी मुठभेड़

Jammu and Kashmir Encounter News: बता दें कि, सेना के जवानों की ओर से 9 अप्रैल से किश्तवाड़ के छत्रू जंगल में सर्च अभियान चलाया जा रहा है। सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच गुरुवार को भी मुठभेड़ हुई थी। इसके बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाकों को चारों ओर से घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। जब सेना के जवान तलाशी रहे थे इसी दौरान आतंकियों ने अचानक से जवानों पर गोलीबारी कर दी।

यह भी पढ़ें: Aaj Ka Rashifal: हनुमान जयंती पर चकेगी इन 5 राशि के जातकों की किस्मत, पवनपुत्र की कृपा से शुरू होगा शुभ समय 

सेना का सर्च ऑपरेशन 9 अप्रैल से है जारी

Jammu and Kashmir Encounter News: इससे पहले भारतीय सेना की 16 कोर ने बताया था, “विशिष्ट खुफिया जानकारी के आधार पर, 9 अप्रैल को छत्रू जंगल किश्तवाड़ में जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ एक संयुक्त तलाशी और विनाश अभियान शुरू किया गया। उसी दिन देर शाम संपर्क स्थापित किया गया। आतंकवादियों को प्रभावी ढंग से घेर लिया गया और गोलीबारी शुरू हो गई। अब तक एक आतंकवादी को मार गिराया गया है। प्रतिकूल इलाके और प्रतिकूल मौसम के बावजूद, हमारे बहादुर सैनिकों द्वारा अथक अभियान जारी है।”