अब 12वीं के नंबर के आधार पर नहीं मिलेगा कॉलेज में प्रवेश, देना होगा एंट्रेंस एग्जाम, निर्देश जारी

अब 12वीं के नंबर के आधार पर नहीं मिलेगा कॉलेज में प्रवेश! Entrance Exam is Mandatory for Admission in College, Issues Guidelines

  •  
  • Publish Date - April 17, 2022 / 04:37 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:54 PM IST

One time fee for Recruitment Exam

नई दिल्ली: Entrance Exam for Admission in College  12वीं के बाद स्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने वाले छात्रों के लिए एक अहम जानकारी सामने आई है। दरअसल अब कॉलेजों में एडमिशन के लिए छात्रों को प्रवेश परीक्षा पास करनी होगी। यानि अब 12वीं के नंबर के आधार पर छात्रों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। ये नियम स्नातक और स्नातकोत्तर के छात्रों के लिए लागू किया गया है। हालांकि यह निमय फिलहाल केंद्रीय विद्यालय और उससे संबद्ध कॉलेजों में लागू किया गया है। यह परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से आयोजित कर जाएगी। यह पहला अवसर होगा जब छात्र-छात्राओं को केंद्रीय विवि में दाखिला देने के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा देनी होगी।

Read More: Petrol Diesel Prices: पेट्रोल की कीमत 123 रुपए के पास, देश में सबसे महंगा फ्यूल बिक रहा यहां 

Entrance Exam for Admission in College उत्तराखंड में हेमवती नंदन बहुगुणा केंद्रीय विवि है, जिससे प्रदेश के 14 सहायता प्राप्त अशासकीय विद्यालय संबद्ध हैं। इसमें दून के चार बड़े कालेज डीएवी, डीबीएस, एमकेपी और श्रीगुरूराम राय पीजी कालेज शामिल हैं। इन चार कालेजों में प्रतिवर्ष करीब 12 हजार छात्र-छात्राएं स्नातक व स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष में दाखिला लेते हैं। इन 12 हजार दाखिले के लिए कारीब 24 से 25 हजार छात्र-छात्राएं आवेदन करते हैं।

Read More: शादी में मेहमानों के लिए खाना बनाने की हो रही थी तैयारी, पास में ही युवक निकाल रहा था पेट्रोल, लगी आग, 10 लोग झुलसे

प्राप्त आवेदनों के बाद बाद कालेज अपने-अपने स्तर पर मेरिट लिस्ट जारी करते हैं। मेरिट लिस्ट बनाते हुए 12वीं बोर्ड परीक्षा के प्राप्तांक को मानक रखा जाता है। लेकिन अब बोर्ड परीक्षा परिणाम का इंतजार नहीं करना होगा। छात्र को संयुक्त प्रवेश परीक्षा देनी होगी। जिसे पास करने के बाद ही दाखिला मिलेगा।

Read More: राजधानी में फिर लगेगा लॉकडाउन? तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों के आंकड़े

डीबीएस पीजी कालेज के प्राचार्य डा. वीसी पांडेय ने बताया कि संस्थान में स्नातक व स्नाकोत्तर में करीब आठ सौ सीटें निर्धारित हैं। स्नातक व स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष में दाखिले के इच्छुक छात्र-छात्राओं को एनटीए की वेबसाइट पर प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करना होगा। इसके बाद एनटीए परीक्षा आयोजित करेगा। पास होने वाले छात्रों को दाखिला दिया जाएगा। कालेज स्तर पर अब प्रवेश का कोई प्राविधान नहीं है। इस बारे में एचएनबी गढ़वाल विवि के कुलसचिव ने एक शासनादेश जारी कर पहले ही छात्रों को इस बारे में अवगत करवा दिया है।

Read More: बाप बना हैवानः  वहशी बाप ने 15 साल की नाबालिग बेटी को बनाया हवस का शिकार, किसी को बताने पर दी जान से मारने की धमकी