EPFO New Rules for first Job : पहली नौकरी के उत्साह के साथ जानें EPFO के नए नियम.. पहली नौकरी लगते ही करें ये काम,, नहीं तो आयेंगी मुश्किलें

Know the new rules of EPFO ​​with the excitement of the first job.. Do this work as soon as you get your first job, otherwise you will face difficulties

  •  
  • Publish Date - August 22, 2025 / 02:32 PM IST,
    Updated On - August 22, 2025 / 02:32 PM IST

EPFO new rules for first job

EPFO New Rules for first Job : पहली नौकरी आपको उत्साह, घबराहट और थोड़ी बेचैनी एक साथ महसूस कराती है क्यूंकि पहली नौकरी सबके लिए खास होती है। आप पहली बार आर्थिक रूप से स्वतंत्र महसूस करते हैं और जिम्मेदारी समझते हैं। जब आप पहली नौकरी शुरू करते हैं, तो आपके मन में बहुत सारी चीजें रहती हैं। जैसे कि ऑफिस कैसा होगा, बाॅस कैसा होगा? लेकिन कुछ चीजें ऐसी भी होती हैं जो भविष्य में आपके फायदे के लिए जरूरी हैं।

EPFO New Rules for first Job

पहली नौकरी में EPFO से जुड़ा एक ज़रूरी काम भी शामिल है। जिसे नजरअंदाज करना नुकसानदायक हो सकता है। पहली नौकरी में जब पीएफ खाता खुलता है, तो साथ ही आपको UAN यानी Universal Account Number भी जारी होता है।

यह नंबर PF अकाउंट को मैनेज करने के काम आता है। UAN मिलने के बाद ही आप अपने PF बैलेंस, कॉन्ट्रीब्यूशन और क्लेम्स को ऑनलाइन देख और मैनेज कर सकते हैं यां यूं कहें तो आपके सारे काम UAN से ही होते हैं।

EPFO New Rules for first Job

UAN के जरिए आपका PF अकाउंट हर जॉब में लगातार जुड़ा रहता है। अगर भविष्य में जॉब बदलते हैं, तो आपका PF अकाउंट नए जॉब में ऑटोमैटिक ट्रांसफर हो जाता है। इससे पैसा जमा और सुरक्षित रहता है और आपको अलग-अलग अकाउंट मैनेज करने की जरूरत नहीं पड़ती।

EPFO New Rules for first Job

यदि आप पहली बार नौकरी कर रहे हैं तो जान लें कि आपको अपना उन UAN एक्टिव कराना जरूरी है। कंपनियां भी अब अपने कर्मचारियों का UAN जल्दी से जल्दी बनवाती हैं और उसके डिटेल्स दे देती हैं। उसके बाद UAN एक्टिव करने का काम आपका होता है।
UAN एक्टि करने के लिए आपको https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ पर जाना होता है। यहां आपको अपने आधार में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ओटीपी वेरीफिकेशन करना होता है। इसके बाद आपको पासवर्ड सेट करना होता है।

EPFO New Rules for first Job

जब आपका UAN एक्टिव हो जाता है, तो आप ऑनलाइन पोर्टल या मोबाइल ऐप से अपने अकाउंट की जानकारी देख सकते हैं। इसमें बैलेंस, पिछले जॉब्स का रिकॉर्ड और विड्रोल स्टेटस भी शामिल है। बिना UAN एक्टिव हुए आप पीएफ खाते से जुड़ा कोई भी काम नहीं कर सकते।

———

Read more : यहाँ पढ़ें 

Complaint Against Police : यदि FIR लिखने से पुलिस कर रही हैं इंकार, तो जान लें अपने मानवीय अधिकार.. बिना समय गवाए यहाँ करें शिकायत

Ambulance Traffic Rules : जाम के दौरान भी यदि एम्बुलेंस आती दिखे तो कर लें किनारा.. नहीं तो कचहरी के चक्कर लगाते-लगाते घीस जाएँगी चप्पलें

Railway Luggage Rule : अब ट्रेन में भी ज्यादा सामान ले जाने पर देना होगा भारी भरकम चार्ज.. जान लें की किस कोच में कितना वजन ले जा सकते हैं?

Aadhar Card Money Withdrawal : अब आधार कार्ड से भी निकाल सकते हैं बैंक में जमा कैश? यहाँ जानें कैश निकालने की लिमिट एवं जबरदस्त तरीका

Railway Helpline Number : यदि चलती ट्रेन में अचानक से ख़राब हो जाए तबियत,, तो घबराएं नहीं.. इस नंबर पर कॉल करते ही मिलेगी तत्काल मेडिकल सहायता

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp