एप्सिनो ने ईएसजी प्रक्रिया को स्वचालित करने के लिए ऐप बनाया

एप्सिनो ने ईएसजी प्रक्रिया को स्वचालित करने के लिए ऐप बनाया

  •  
  • Publish Date - June 18, 2022 / 04:35 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:53 PM IST

जयपुर, 18 जून (भाषा) सॉफ्टवेयर परामर्श कंपनी एप्सिनो ने पर्यावरण, सामाजिक व शासन (ईएसजी) प्रक्रिया को स्वचालित करने से जुड़े समाधान के लिए ऐप पेश किया है।

कंपनी की व्यावसायिक इकाई के प्रमुख और सह-संस्थापक अखिलेश नटानी के अनुसार यह ऐप रणनीति से लेकर निष्पादन तक ‘एंड-टू-एंड ईएसजी) प्रक्रिया को स्वचालित करने के लिए एप्सिनो के ‘लो कोड’ प्लेटफॉर्म का लाभ उठाता है।

कंपनी के बयान के अनुसार कंपनियां आज ईएसजी समाधानों को लागू करना चाह रही हैं, जो डेटा, विनियमन, रिपोर्टिंग और प्रभाव से संबंधित प्रमुख चुनौतियों का सामना कर रही हैं।

यह एप्सिनो ईएसजी समाधान उद्यमों को सही ईएसजी रणनीति को परिभाषित करने, भौतिकता आकलन को क्रियान्वित करने, डेटा संग्रह प्रक्रिया को स्वचालित करने, वास्तविक समय उत्पन्न करने में मदद करके आसानी से इन चुनौतियों का समाधान करेगा।

कंपनी के अनुसार वह कार्य संचालन के ‘हाइब्रिड मॉडल’ का पालन कर रही है जिससे उसे वृद्धि में मदद मिली है। कंपनी की विशेष रूप से जयपुर से और अधिक लोगों को नियुक्त करने की योजना है।

भाषा पृथ्वी संतोष

संतोष