‘समलैंगिक जोड़े को कभी बच्चा नहीं हो सकता… ‘ ट्रांसजेंडर कपल के बच्चे को जन्म देने पर पूर्व मंत्री ने उठाए सवाल
'समलैंगिक जोड़े को कभी बच्चा नहीं हो सकता... ' ट्रांसजेंडर कपल के बच्चे को जन्म देने पर पूर्व मंत्री ने उठाए सवाल
कोझिकोड : Gay couple can never have a child : इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (IUML) के वरिष्ठ नेता एम.के. मुनीर ने केरल में एक ट्रांसजेंडर द्वारा बच्चे को जन्म देने की खबरों के पीछे के तर्क पर सवाल उठाते हुए कहा है कि जो लोग इस तरह के दावे में विश्वास करते हैं, वे ‘‘काल्पनिक दुनिया में जीते हैं।’’
Read More : Paridh Yoga: ग्रहों ने बदली अपनी चाल, ‘परिध योग’ से मालामाल हो जाएंगे इस राशि के लोग
केरल में ट्रांसजेंडर समुदाय ने ट्रांसजेंडर जोड़े जिया पावल और जाहद को पिछले हफ्ते बच्चा होने का जश्न मनाया था। मुनीर ने कहा है कि समलैंगिक जोड़े को कभी बच्चा नहीं हो सकता। उन्होंने इस दावे को ‘खोखला’ करार दिया है कि जिस व्यक्ति ने केरल में बच्चे को जन्म दिया था, वह एक ट्रांसजेंडर था।
Gay couple can never have a child : जिया पावल ने हाल ही में अपने साथी जाहद के गर्भ धारण करने की घोषणा की थी और दावा किया था कि यह भारत में ऐसा पहला मामला है। दंपति को 8 फरवरी को यहां एक सरकारी अस्पताल में एक बच्चा हुआ था। मुनीर ने रविवार को यहां विस्डम इस्लामिक कॉन्फ्रेंस द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘जो लोग इस तरह के चमत्कारों में विश्वास करते हैं, वे काल्पनिक दुनिया में जीते हैं।’’ राज्य के पूर्व मंत्री ने कहा कि जिस व्यक्ति ने बच्चे को जन्म दिया वह वास्तव में एक महिला थी।
Read More : Sukarma Yoga 2023: इन राशियों के लिए सौभाग्य लाएगा ‘सुकर्मा योग’, हो जाएंगे मालामाल

Facebook



