नयी दिल्ली, 10 अप्रैल (भाषा) दिल्ली की एक अदालत ने सीबीआई को कथित आबकारी नीति घोटाले के सिलसिले में गिरफ्तार जेल में बंद एक कारोबारी से तिहाड़ जेल में पूछताछ करने की सोमवार को अनुमति दे दी। एजेंसी ने दावा किया कि कुछ नयी जानकारियां सामने आई हैं।
विशेष न्यायाधीश एम के नागपाल ने एजेंसी को जेल के अंदर अमनदीप सिंह ढल से पूछताछ करने की अनुमति दे दी, जहां वह वर्तमान में न्यायिक हिरासत में बंद है।
एजेंसी ने यह दावा करते हुए अदालत से अनुमति मांगी कि ‘कुछ नए सबूत सामने आए हैं, जिनके लिए आबकारी मामले के संबंध में आरोपियों के बीच रची गई साजिश का पता लगाने के लिए ढल से और पूछताछ की आवश्यकता है।’
अदालत ने एजेंसी को इस सप्ताह किसी भी दिन आरोपी का बयान दर्ज करने के लिए जेल परिसर का दौरा करने की अनुमति दी।
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने पहले भी मामले में ढल से पूछताछ की थी।
भाषा नेत्रपाल दिलीप
दिलीप