आबकारी ‘घोटाला’ मामला: दिल्ली की अदालत ने कविता की न्यायिक हिरासत 14 मई तक बढ़ाई

आबकारी 'घोटाला' मामला: दिल्ली की अदालत ने कविता की न्यायिक हिरासत 14 मई तक बढ़ाई

आबकारी ‘घोटाला’ मामला: दिल्ली की अदालत ने कविता की न्यायिक हिरासत 14 मई तक बढ़ाई
Modified Date: May 7, 2024 / 03:09 pm IST
Published Date: May 7, 2024 3:09 pm IST

नयी दिल्ली, सात मई (भाषा) दिल्ली की अदालत ने शराब नीति से जुड़े कथित धन शोधन के मामले में भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की विधान पार्षद (एमएलसी) के. कविता की न्यायिक हिरासत मंगलवार को 14 मई तक बढ़ा दी।

तेलंगाना की एमएलसी कविता को उनकी न्यायिक हिरासत की अवधि पूरी होने के बाद सीबीआई और ईडी मामलों की विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा की अदालत में पेश किया गया था।

सुनवाई के दौरान प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अदालत को बताया कि जांच महत्वपूर्ण चरण में है और वह एक हफ्ते में कविता के खिलाफ आरोप पत्र दायर कर सकती है।

 ⁠

भाषा

नोमान मनीषा

मनीषा


लेखक के बारे में