Blast in Rameshwaram Cafe : शहर के मशहूर कैफे में हुआ विस्फोट, तीन स्टाफ समेत चार लोग हुए घायल
Blast in Rameshwaram Cafe : कुंदलहल्ली क्षेत्र के रामेश्वरम रामेश्वरम कैफे में हुए इस धमाके में घायल होने वालों में स्टाफ के ही तीन सदस्य
Blast in Rameshwaram Cafe
बेंगलुरु : Blast in Rameshwaram Cafe : कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां शहर के व्यस्त इलाके में मौजूद एक कैफे में विस्फोट हुआ है। खबर मिल रहा है कि, इस घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। विस्फोट की सुचना मिलते ही पुलिस उपायुक्त समेत कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। फिलहाल, मामले की जांच कर रही है।
पुलिस कर रही जांच
Blast in Rameshwaram Cafe : मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कुंदलहल्ली क्षेत्र के रामेश्वरम रामेश्वरम कैफे में हुए इस धमाके में घायल होने वालों में स्टाफ के ही तीन सदस्य और एक ग्राहक शामिल हैं। खबरें हैं कि एक अनजान बैग में रखी किसी चीज में धमाका हुआ है। यह विस्फोट दोपहर 1 बजे हुआ है। पुलिस का कहना है कि विस्फोट की वजह का पता लगाया जा रहा है।
VIDEO | Explosion reported at Rameshwaram Cafe in Bengaluru, several feared injured. More details awaited. pic.twitter.com/0GlTmNjSUD
— Press Trust of India (@PTI_News) March 1, 2024

Facebook



