6 महीने और फ्री में मिलेगा राशन?, TMC के इस सांसद ने की पीएम मोदी से मांग

TMC: तृणमूल कांग्रेस के सांसद सौगत रॉय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर उनसे निशुल्क अनाज उपलब्ध कराने के कार्यक्रम की अवधि छह...

  •  
  • Publish Date - August 14, 2022 / 02:58 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:45 PM IST

Chhattisgarh bpl free ration Distribution in november:

कोलकाता। free ration : तृणमूल कांग्रेस के सांसद सौगत रॉय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर उनसे निशुल्क अनाज उपलब्ध कराने के कार्यक्रम की अवधि छह और महीने बढ़ाने का अनुरोध किया है। रॉय ने कहा कि गरीब लोग महामारी और उसे फैलने से रोकने के लिए लगाए लॉकडाउन से हुए आर्थिक नुकसान से अभी तक उबरे नहीं हैं।

यह भी पढ़ेंः  वीरता को सम्मान! स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सम्मानित होंगे प्रदेश के ये पुलिस अधिकारी, देखिए पूरी सूची

उन्होंने 13 अगस्त को लिखे पत्र में कहा, ‘‘मैं आपका ध्यान इस ओर दिलाना चाहता हूं कि पीएमजीकेएवाई के तहत अनाज के वितरण की वैध अवधि सितंबर 2022 से खत्म हो जाएगी। मैं आपसे कम से कम छह महीने तक इस योजना की अवधि बढ़ाने पर विचार करने का अनुरोध करता हूं क्योंकि कोरोना का भय अब भी देश तथा लोगों के सामने है और खासतौर से एनएफएसए (राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून) के गरीब लाभार्थी महामारी से हुए वित्तीय नुकसान से अभी तक उबरे नहीं हैं।’’

यह भी पढ़ेंः बीजेपी में आंतरिक लोकतंत्र है कहां ? वर्तमान नेता प्रतिपक्ष पर विधायक दल को विश्वास नहीं, सीएम भूपेश ने साधा निशाना

इस योजना से 80 करोड़ से अधिक लोगों को लाभ पहुंचा और इसकी अवधि मार्च में छह महीने के लिए बढ़ायी गयी थी। टीएमसी सांसद ने रविवार को पत्रकारों से कहा, ‘‘मैंने इस कार्यक्रम की अवधि बढ़ाने का प्रधानमंत्री से अनुरोध किया क्योंकि देश के गरीब लोग महामारी और लॉकडाउन से हुए नुकसान से अब भी जूझ रहे हैं। उनकी वित्तीय स्थिति कोविड-19 फैलने से पहले के जैसी नहीं हुई है।’’

यह भी पढ़ेंः उत्कृष्ट सेवा देने वाले पुलिसकर्मी होंगे सम्मानित, गृह मंत्रालय ने किया पुलिस वीरता पदक का ऐलान