नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर जहां एक ओर सियासी गलियारों में सरगर्मी बढ़ी हुई है, वहीं, दूसरी ओर फेसबूक ने सोमवार राजनीतिक दलों सहित कई कंपनियों के खिलाफ स्ट्राइक करते हुए करीब करते हुए 702 फेसबुक अकाउंट्स और पेजों को रिमूव कर दिया है। इसके बाद से राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मचा हुआ है। फेसबुक ने साफ कहा है कि अप्रामाणिक व्यवहार के चलते कई पेजों और खातों को बंद किया गया है।
<blockquote class=”twitter-tweet” data-lang=”en”><p lang=”en” dir=”ltr”>Reuters: Facebook says it has removed 15 pages and accounts linked to individuals related to an Indian IT firm named Silver Touch, a company associated with Prime Minister Narendra Modi’s NaMo app <a href=”https://t.co/rCwnA2Jpnu”>pic.twitter.com/rCwnA2Jpnu</a></p>— ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1112703109493653505?ref_src=twsrc%5Etfw”>April 1, 2019</a></blockquote>
<script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>
मिली जानकारी के अनुसार फेसबुक ने ‘सिल्वर टच’ नाम की आईटी फर्म से जुड़े 15 पेज को अपने प्लेट फार्म से हटा दिया है। बताया जा रहा है कि रिमूव किए गए अकाउंट्स और फेसबुक पेज सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रमोट किए गए मोबाइल ऐप ‘नमो एप’ से जुड़ी हुई है।
गौरतलब है कि सोमवार को फेसबुक ने कांग्रेस पार्टी के 687 पेज और ग्रुप को डिलीट कर दिया है। फेसबुक ने अमानवीय व्यवहार का हवाला देते हुए पेज और ग्रुप को अपने प्लेटफार्म से हटाया है। वहीं, फेसबुक ने अपने प्लेटफार्म से पाकिस्तान के 103 पेज और ग्रुप को डिलीट किया है, जो आतंकी गतिविधियों से जुड़े हुए थे। बताया जा रहा है कि इन पेजों में कई पाकिस्तान आर्मी के अधिकारी भी जुड़े हुए थे।
<iframe width=”1036″ height=”583″ src=”https://www.youtube.com/embed/WLUgTP-H0HE” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>