नई दिल्ली। ट्विटर ने मई और जून में करीब 7 करोड़ से अधिक फर्जी खाते बंद किए हैं। इसके बाद भी ट्वीटर ने फर्जी खातों नजर रखी और 1 ही दिन में लगभग 10 लाख खाते बंद कर डाले। जिससे कई लोगों के फॉलोअर्स की संख्या प्रभावित होने की उम्मीद है। जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी के 43 मिलियन फॉलोअर्स में लगभग 23 प्रतिशत फॉलोअर्स फेक हैं। अगर ट्विटर अगले कुछ दिनों में फेक खातों के खिलाफ अपनी कार्रवाई जारी रखता है, तो प्रधानमंत्री मोदी के फॉलोअर्स घट सकते हैं। ट्विटर से फिलहाल 33 करोड़ लोग जुड़े हुए हैं। फर्जी खाते बंद किए जाने के बाद इसके मासिक एक्टिव यूजर की संख्या में तेज गिरावट की आशंका है।
बता दें कि फेक अकाउंट के जरिए झूठी और सनसनी खबरें फैलाने की वजह से यह कार्रवाई की गई है। ट्विटर अपने हर यूजर्स की एक्टिविटी पर नजर रखे हुए है, और अगर आप ट्विटर के नियमों के खिलाफ कोई भी काम करते हैं, तो आपसे आपका नंबर पूछा जाएगा, अगर आप अपना मोबाइल नंबर नहीं दर्ज कर पाए तो आपका ट्विटर खाता भी उन फेक खातों में दर्ज होगा।
किसके कितने फेक फॉलोअर्स
सोशल मीडिया एनालिटिक्स फर्म ट्विटर ऑडिट के मुताबिक पीएम मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को लाखों फर्जी अकाउंट से फॉलो किया जाता है। इस रिपोर्ट के अनुसार सबसे ज्यादा फेक फॉलोअर्स की संख्या पीएम मोदी की है, पीएम मोदी के 23 फीसदी फॉलोअर्स फेक हैं। जबकि राहुल गांधी के लगभग ढाई मिलियन फॉलोअर्स फर्जी हैं। वहीं, टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली के 50 फीसदी से ज्यादा फॉलोअर्स फेक हैं। इसलिए अगर ट्विटर अपनी पॉलिसी के तहत इन नकली अकाउंट को सस्पेंड या ब्लॉक करता है, तो इनके फॉलोअर्स की संख्या में जबर्दस्त कमी आ सकती है।
वेब डेस्क, IBC24